एसीडब्ल्यूई विभाग में विभागीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ इस विभाग ने अब तक 1668 दुर्घटनारहित दिवस पूर्ण कर कायम किया मिसाल
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के एसीडब्ल्यूई विभाग में विभागीय सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारम्भ वक्र्स बिल्डिंग 01 में किया गया। उद्घाटन सत्र पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (युटिलिटीज) जी ए सोरते, विषेष अतिथि के रूप में कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक सुरक्षा एवं अग्निषमन सेवाएं जी पी सिंह, महाप्रबंधक एसीडब्ल्यूई,एस के क्षत्री, उप महाप्रबंधक एसीडब्ल्यूई, एन टी एंटोनी, वरिष्ठ प्रबंधक सेफ्टी सोवन घोष, डीएसओ एवं वरिष्ठ प्रबंधक एसीडब्ल्यूई, एस पी निगम उपस्थित रहे।
विभागीय सुरक्षा सप्ताह के इस कार्यक्रम में विभाग में कार्यरत समस्त अधिकारियों, नियमित कार्मिकों एवं ठेका कर्मिकों ने पूरे उत्साह व भारी संख्या में भाग लिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देष्य विभाग में सुरक्षित कार्य प्रणाली के प्रति लोगों में जागरूकता जगायी जा सके और सुरक्षित कार्य को बढ़ावा मिले।
सुरक्षा के प्रति लोगों में दायित्वबोध जगाने हेतु एसीडब्ल्यूई विभाग के विभागीय सुरक्षा अधिकारी एस पी निगम के प्रयासों से 21 से 24 दिसम्बर के मध्य विभागीय सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के प्रारंभ में विभाग के डीएसओ एवं वरिष्ठ प्रबंधक एसीडब्ल्यूई, एस पी निगम ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए जानकारी दी कि विभाग ने अब तक 1668 दुर्घटनारहित दिवस पूर्ण कर चुका है जो कि एक उपलब्धि है।
साथ ही उन्होंने सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।
मुख्य अतिथि जी ए सोरते ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें विशेष सुरक्षा विषयों जैसे व्यवहार आधारित सुरक्षा बीबीएस, गैस सेफ्टी, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी, सीमाबद्ध कार्यस्थल सुरक्षा कंफाइन्ड स्पेस, हाईट सेफ्टी एवं मटेरियल हेंडलिंग के दौरान लिये जाने वाले सुरक्षा उपायों पर विषेष रूप से जागरूक करना होगा। सुरक्षा को हमारे रोजमर्रा का हिस्सा बनाए।
द्वितीय सत्र में फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा फायर फायटिंग डेमोंस्टेऊशन कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न अग्निशमन यन्त्रों की जानकारी एव उनके उपयोग करने की विधि विस्तारपूर्वक बताया गया। उद्घाटन समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (एसीडब्ल्यूई), श्री एन टी एंटोनी, द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन विभाग के मास्टर प्लानर श्री एस के दवे ने किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से एसीडब्ल्यूई विभाग के अधिकारियों, नियमित कार्मिकों एवं ठेका श्रमिकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।