डीपीएस चौक पर ट्राफिक पुलिस का चला हेलमेट अभियान

भिलाई। मंगलवार को वाहन चालको को समझाईस अभियान के तहत दूसरे दिन पुलिस अधीक्षक दुर्ग, अति.पुलिस अधीक्षक (शहर/ग्रामीण), नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर), उप पुलिस अधीक्षक (यातायात), थाना प्रभारी यातायात/भिलाई नगर/भिलाई भ_ीं/ तथा थाने का बल द्वारा डीपीएस चौक रिसाली में बिना हेलमेट दो पहिया चालन करने वाले महिला/पुरूष एवं बिना सीट बेल्ट लगाये चार पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालको को यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाईस देते हुए वाहन चालक के स्वयं के इच्छा से चौक के आस-पास के क्षेत्र में स्वच्छ भिलाई के तहत पॉलिथीन को एकत्र किया गया। इसी प्रकार यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले प्रमुख चौक चौराहो में यातायात नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाने वाले चालको को समझाईसे देते हुए होने वाले नुकसान अवगत कराया गया।
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा नेशनल हाईवे के किनारे आने वाले स्कूल कॉलेज के छात्र/छात्राओं एवं रहवासियों को यातायात नियमो की जानकारी अभियान की शुरूवात की गई है। जिसमें स्वामी आत्मानंद स्कूल भिलाई 03 में सतीष ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओ एवं शिक्षकगणों को विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें सर्वप्रथम हेलमेट की उपयोगिता , सड़क पार करते समय रखने वाली सावधानी, यातायात के प्रमुख घटक 04-ई के बारे में बताया गया।
01-ई रोड इंनजीनियरिंग 02-ई एजुकेशन इसके अंतर्गत पैदल चलने के नियम, रोड मार्किग, रोड साईन बोर्ड एवं वाहन चलाने के नियम 03-ई इन्फोसमेन्ट इसके अंतर्गत पुलिस द्वारा नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालको के उपर कार्यवाही करना 04-ई इंमरजेन्सी केयर इसके अंतर्गत सडक दुर्घटना में घायल व्यक्ति को उपचार किया जाना आता है। साथ ही साथ सडक में घायल व्यक्ति की मदद करने के लिए शासन द्वारा जारी किये गये गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) की जानकारी प्रदान की गई।