प्रेम नगर में सड़क और नाली निर्माण के लिए सभापति बंटी और कांग्रेसाध्यक्ष चन्द्राकर ने किया भूमिपूजन
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 28 प्रेम नगर में सड़क और नाली का निर्माण किया जाएगा। जिसका भूमि पूजन सभापति गिरवर बंटी साहू एवं वार्ड पार्षद शारदा राय ने किया। इस अवसर पर क्रेडा सदस्य विजय साहू और जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर भी विशेष रूप से मौजूद रहे। अधोसंरचना की निधि से दोनों ही निर्माण कार्य किए जाएंगे।
छ: लाख की लागत से सड़क का सीमेंटीकरण तथा चार लाख की लागत से नाली का निर्माण किया जाएगा। नाली निर्माण हो जाने से बरसात में मोहल्ले में पानी भरने की समस्या समाप्त हो जाएगी तो वही बरसाती पानी नाली के माध्यम से होकर निकल जाएगी। पानी निकासी नाली निर्माण के चलते सुगम हो पाएगा।
सड़क सीमेंटीकरण हो जाने से आवागमन में सुविधा होगी। काफी समय से वार्ड वासी इस कार्य की मांग कर रहे थे जिसको देखते हुए स्थानीय पार्षद ने तत्परता दिखाते हुए महापौर नीरज पाल के मार्गदर्शन के चलते कार्य को स्वीकृत कराया और आज भूमिपूजन कर काम को चालू कराया। भूमिपूजन के दौरान बड़ी संख्या में वार्ड के निवासी उपस्थित रहे।