छत्तीसगढ़

परमपूज्य बाबा गुरुघासीदास जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय भव्य मेला आयोजित, धर्मेन्द्र बघेल।

परमपूज्य बाबा गुरुघासीदास जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय भव्य मेला आयोजित, धर्मेन्द्र बघेल।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
परमपूज्य बाबा गुरुघासीदास जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय भव्य मेला आयोजित होता है हर साल ग्राम पंचायत भरनी, परसदा, पेडांरी की पावन धरा त्रिकोणीय स्थल अमृत कुंड के पास।
ग्राम पंचायत भरनी में जो इतनी लोकप्रिय है कि दिनों दिन हर साल मेला विशाल होता जा रहा है मेला शहर बिलासपुर से लगा हुआ क्षेत्र में होता है जिसमें शहर बिलासपुर व आस पास गाँव के दूर-दूर से भी मेला महोत्सव का आनंद लेने लोग भारी संख्या में पहुंचते हैं।
मेला में मेला संयोजक वर्तमान मे पंडित उमादत्त घिलहरे है एंव तीनों ग्राम पंचायत भरनी, परसदा, पेडांरी के सतनामी समाज का विशेष योगदान रहता है।
मेला में तीनों दिवस तक पंथी नित्य कार्यक्रम कराया जाता है जिसमें उनेक गाँव की पंथी टोली भाग लेते हैं।

Related Articles

Back to top button