छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग पुलिस दुर्घटना और पर्यावरण प्रदूषण से बचने चलायेगी लास्टिक मुक्त, हेलमेट युक्त अभियान

भिलाई। दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने शहर की सफाई और लोगो की जिंदगी बचाने के लिए एक नए अभियान प्लास्टिक मुक्त, हेलमेट युक्त की शुरुआत करने जा रही है। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया इस अभियान के तहत जो दो पहिया वाहन चालक हेलमेट नही लगाकर वाहन चलाते, नाबालिग वाहन चालक, सीट बेल्ट ना लगाकर वाहन चलाने वाले और तीन सवारी वाहन चालकों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर उसे या तो चालान भरना पड़ेगा या फिर उसे आस पास पड़े हुए फालतू प्लास्टिक चुन कर ट्रैफिक पुलिस द्वारा दिए गए   डस्ट बीन में भरकर देना होगा।

एसपी पल्लव ने बताया कि इस अभियान से दोपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा या फिर उसे निर्धारित जुर्माना भरना पड़ेगा। अगर वाहन चालक इन दोनो कार्य को नही करेगा उसे शहर में पड़े फालतू प्लास्टिक को बिनकर ट्रैफिक पुलिस को देना पड़ेगा।

पुलिस अधीक्षक डॉ. पल्लव ने बताया कि इस अभियाएं का सिर्फ एक ही उद्देश्य है की लोगो की जान बचाई जा सके और लोगो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके। आस पास के क्षेत्रो में पड़े फालतू प्लास्टिक को बिनवाने का उद्देश्य यही है कि उन्हें अपनी गलती का अहसास हो सके ताकि भविष्य में वह दोबारा ये गलती ना करे और साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण व साफ सफाई के कार्य के तहत श्रम दान कर सके।

उन्होंने वाहन चालकों और पैरेंट्स से अपील की है की यातायात नियमों का पूरी तरफ पालन करे ताकि आप और आपका परिवार दुर्घटना से बच सके। नाबालिग वाहन चालकों के पैरेंट्स अपने बच्चो को बालिग होने तक वाहन ना चलाने दे, उन पर ध्यान रखे।

Related Articles

Back to top button