छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय सेवा योजना महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल सात दिवसीय विशेष शिविर का छठवां दिन

राष्ट्रीय सेवा योजना महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल सात दिवसीय विशेष शिविर का छठवां दिन॥

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
राष्ट्रीय सेवा योजना महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल के तत्वावधान में आज सात दिवसीय विशेष शिविर का छठवां दिन रहा॥
यह कार्यक्रम प्राचार्य डॉ.कैरोलाइन सत्तूर, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेखा गुल्ला, सह कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती अनीता दुबे, सुश्री के निर्देशन एवं नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बौद्धिक विकास के लिए बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन कराया गया जिसमें कार्यक्रम का संचालन भूमिका बंजारे द्वारा किया गया आज के अतिथि श्री उमाशंकर पाण्डेय यातायात प्रभारी, विशिष्ट अतिथि डॉ.मनोज कुमार सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक रासेयो, संजय तिवारी जिला संगठक रासेयो, एस पी चौहान व्याख्याता, धनेश रजक पूर्व सलाहकार छात्रप्रतिनिधि रासेयो, तमेश रजक, कृष्णा कुमार रहे, जिसमे पाण्डेय जी द्वारा यातायात के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया कि यातायात से सम्बंधित नियमो का पालन करना चाहिए॥
यातायात के तहत चिन्हों की वर्णित किया गया जैसे आदेशात्मक चिन्ह, चेतावनी सूचक, और सूचनात्मक चिन्ह बताया गया, जिसमे कार्यक्रम समन्वयक द्वारा रासेयो में हमे सभी को एक समूह में मिलकर एक साथ कार्य करना चाहिए जिससे हमारी एकता बनी रहे जिससे देश निर्माण में सहयोग रहे, एसपी चौहान द्वारा योगाभ्यास के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया जिसमें योग हमारे शरीर के लिए बहुत बड़ी हिस्सा है जो शरीर को फिट रखने में बहुत बड़ा अंग है।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाए रानी केवट, अलिशा बानो, प्रिया, पीलू ध्रुव एवं सभी एनएसएस वॉलिंटियर्स सभी मौजूद रहे॥

Related Articles

Back to top button