Uncategorized

हार व जीत खेल के दो पहलू है हमे हार से निराश नही होना चाहिए …हकीम मोहम्मद

कोटा जनपद पंचायत अन्तर्गत आने वाले ग्राम सेमरा मे तीन दिवसीय कब्बड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे छत्तीसगढ क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष हकीम मोहम्मद ,प्रदेश मंत्री भाजपा आल्प्सखायक मोर्चा छत्तीसगढ़ शामिल हुए जहां उन्होने अपने सारगर्भित उदबोधन मे कहा हार व जीत एक सिक्के के दो पहलू है हार के बाद खिलाडियो को निराश नही होना चाहिए निरंतर प्रयास से निश्चित ही हमे सफलता मिलेगी और हमे अपने उमंग और उत्साह को बनाए रखना चाहिए इससे हम किसी भी खेल मे हिस्सा लेकर जीतने की हर संभव प्रयास कर सकते है इससे निश्चित ही एक दिन सफलता प्राप्त होगी वही इस दौरान प्रो कबड्डी के राष्ट्रीय स्तर के चैम्पियन कोटा के करपिही निवासी दुर्गेश नेताम ने इस कबड्डी मे विशिष्ट अतिथी के रूप मे उपस्थित रहे उन्हे देखकर युवाओ मे उत्साह व उमंग का संचार हुआ दुर्गेश नेताम का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति लब्ध है जिस पर क्षेत्र व राज्य के लोग दुर्गेश जैसे खिलाडी पाकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे है इस दौरान अतिथीयो ने कबड्डी के खिलाडियो से कहा की दुर्गेश जैसे मेहनत करने पर निश्चित ही आप लोग देश व प्रदेश स्तर पर अपने नाम लहरा सकते है इस दौरान रतनपुर नगर पंचायत उपाध्यक्ष कन्हैया यादव,कोटा जनपद अध्यक्ष मनोहर राज, पप्पी जायसवाल जनपद उपाध्यक्ष कोटा ,गुलाब साहू,नेतराम साहू , समिति के अध्यक्ष द्रोण जयसवाल वा उनके समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button