छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र में राजभाषा माह का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के राजभाषा विभाग द्वारा को राजभाषा माह का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह महाप्रबंधक सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएँ सुरेन्द्र सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं उप महाप्रबंधक संपर्क एवं प्रशासन विजय मैराल की अध्यक्षता में मानव संसाधन विकास केन्द्र के सभागार में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह ने अपने सारगर्भित उदबोधन में कहा कि संयंत्र प्रबंधन द्वारा राजभाषा माह के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं में जिन विजेता प्रतिभागियों को आज पुरस्कृत किया गया है, उन्हें मेरी हार्दिक बधाई। उन्होंने आगे कहा कि हम हिंदी का प्रयोग बढ़ाने के लिये ऐसे आयोजन समय-समय पर करते रहते हैं, ताकि लोग इससे प्रेरित होकर हिंदी में अपना ऑफिस का कामकाज कर सकें। हिंदी हमारी राजभाषा है, जिसका कार्यालयीन कामकाज में प्रयोग करना हम सबका नैतिक एवं संवैधानिक दायित्व है।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विजय मैराल ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी एक लचीली एवं व्यवहारिक भाषा है जो हमारे घर से लेकर कार्यालय तक में अपना सहयोग प्रदान करती है। यह भारतवर्ष के सभी भाषाओँ के शब्दों को आत्मसात कर उन्हें अपना लेती है। ऐसी उदार एवं वैज्ञानिक भाषा को नजर अंदाज करना हमारी बड़ी भूल है। अत: हमें स्वयं एवं अपनी आगत पीढ़ी को भी हिंदी में काम करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

इस अवसर पर सभी निर्णायकों का भी सम्मान किया गया एवं बीएसपी मेें कार्य करने वाले कवियों द्वारा काव्य पाठ किया गया। उक्त कार्यक्रम में ‘महानदी’ गृह पत्रिका के  लेखक शमसुद्दीन अयाज एवं तेजपाल सिंह कलेर का भी स्मृति चिन्ह से स मान किया गया।

Related Articles

Back to top button