छत्तीसगढ़
जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न तैयारियों की हुई समीक्षा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/12/920.jpg)
जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न
तैयारियों की हुई समीक्षा
जनवरी से प्रारंभ होगा मीजल्स रूबेला उन्मूलन अभियान
नारायणपुर, 12 दिसम्बर 2022- शासन के निर्देशानुसार मीजल्स रूबेला का उन्मूलन किया जाना है, इसके लिए जिले में माह जनवरी 2023 से मार्च 2023 तके प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह को विशेष टीकाकरण सप्ताह मनाया जाएगा। इस संबंध में आज यहां कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में प्र्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर इसकी तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दियें। बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि 10-05 वर्ष के सभी बच्चों का हेड काउन्ट सर्वेक्षण का कार्य पूरा करें। इसके अलावा अति दुर्गम एवं पहुंच विहीन क्षेत्रों में शत प्रतिशत सम्पूर्ण टीकाकरण हेतु कार्ययोजना बनायें तथा सभी मैदानी स्वास्थ्य अमले का समय पर प्रशिक्षण कार्य पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होने हेड काउंट सर्वे की सम्पूर्ण रिर्पाेटिंग 23 दिसम्बर 2022 तक गूगल शीट में अद्यतन जानकारी राज्य को प्रेषित करने हेतु विकासखण्ड डाटा मैनेजर एवं विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक को जिम्मेदारी दी हैं। उन्होने यह भी कहा कि इस अभियान की पूर्ण सफलता के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं मैदानी अमलो से आवश्यक समन्वय एवं सहयोंग भी लेना सुनिश्चित करें।
बैठक में बताया गया कि मीजल्स एवं रूबेला अति संक्रामक बीमारी है, जो 0 से 5 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिये रुबेला संक्रामण घातक होने के साथ साथ बच्चे को जन्मजात बीमारी जैसे की अन्धापन बहरापन एवं हृदय विकार जैसी घातक बीमारियां होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए मीजल्स रूबैला वैक्सीन के दोनो डोज का 100 प्रतिशत कवरेज प्राप्त किया जाना अनिवार्य है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, टीकाकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी विकासखण्ड नारायणपुर एवं ओरछा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।