छत्तीसगढ़
प्रभारी कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्रों की व्यवस्थाओं के संबंध में दिये निर्देश
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/12/918-1.jpg)
प्रभारी कलेक्टर ने धान उपार्जन केन्द्रों की व्यवस्थाओं के संबंध में दिये निर्देश
जिले के उपार्जन केंद्रो में 77 हजार 188 क्विंटल धान की हुई खरीदी
नारायणपुर, 12 दिसम्बर 2022- वर्तमान में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में नारायणपुर जिले के विभिन्न उपार्जन केन्द्रों के जरिए धान की खरीदी अनवरत रूप से की जा रही है। इस संबंध में प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव ने आज यहां कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में अधिकारीयों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में उन्होने कहा कि धान उपार्जन केन्द्रों में उपार्जित धान को बारिस से सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त कैप कव्हर रखें, नाली निकास की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि उपार्जित धान का समय सीमा में उठाव सुनिश्चित करें। नोडल अधिकारी धान उपार्जन केन्द्रों के भ्रमण के दौरान वहां की समस्याओं का निदान भी करें। श्री ध्रुव ने कहा कि जिले के लघु एवं सीमांत का धान पहले खरीदना सुनिश्चित करें। इसके अलावा रकबा समर्पण की भी जानकारी रखें। उन्होने पंजीकृत किसानों में से अब तक टोकन कटे किसानों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
बैठक मेें जानकारी दी गयी कि जिले में समीतियों में पर्याप्त मात्रा मे बारदाने उपलब्ध है, उपार्जित धान का उठाव समय पर किया जा रहा हैं। बताते चलें कि जिले में अब तक 77 हजार एक सौ 88 क्विंटल खरीदी की गयी है। जिले के उपार्जन केन्द्र एड़का में 78448 क्विंटल, गढ़बेंगाल में 8815 क्विंटल, कोहकामेटा में 70.40 क्विंटल, बासिंग में 292.80 क्विंटल, छोटेडोंगर में 4 हजार 373.20 क्विंटल, झारा में 8 हजार 92.80 क्विंटल, कन्हारगांव में 733.60 क्विंटल, धौड़ाई में 7 हजार 92.40 क्विंटल, नारायणपरु में 9 हजार 188 क्विंटल, चांदागांव में 3 हजार 180 क्विंटल, बेनूर में 8 हजार 160 क्विंटल, कुकड़ाझोर में 4 हजार 806 क्विंटल, बाकुलवाही में 7 हजार 346 क्विंटल और बिंजली में 7 हजार 588 क्विंटल धान की ख़रीदी की गई है। इस अवसर पर एसडीएम श्री जितेन्द्र कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर श्री रामसिंह शोरी, खाद्य अधिकारी श्री हुलेस डउसेना, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के श्री प्रतीक अवस्थी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।