Uncategorized

भाजयुमो जिला अध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी पर केश दर्ज-

सबका संदेश भारत छत्तीसगढ़ कबीरधाम

भाजयुमो जिला अध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी पर केश दर्ज- गन्ना की लंबित भुगतान को लेकर किसानों के साथ किया था sdm आफिस का घेराव

गन्ना की लंबित भुगतान – बोनस -रियारत दर मिलने वाले शक्कर -चने की प्रोत्साहन राशि , सिचाई हेतु विद्युत कनेक्शन की मांगो को लेकर प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष विजय शर्मा जिला अध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी के नेतृत्व में 24 अगस्त को किसानों के साथ बड़ी संख्या में घेराव किया था और sdm द्वारा ज्ञापन नही लेने पर – ज्ञापन की प्रति जलाकर विरोध किया

जिसमे आज 11 लोगो के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया । पंडरिया एसडीओपीे वेंताल के मुताबिक 11 भाजयुमो के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ के ऊपर शासकीय कार्य में बाधा एवं शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के कारण इनके खिलाफ पुलिस कार्यवाही किया गया। समुदायिक भवन पंडरिया से रैली निकाल गांधी चैक में नुक्कड़ सभा करते हुए युवा मोर्चा की रैली तहसील कार्यालय पहुंची। इस रैली में मुंगेली,कवर्धा,पंडरिया,पिपरिया,बोडला भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी सदस्य व किसान मौजुद थे। पुलिस सुत्रो से मिलीजानकारीनुसार भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा सहित 11 लोग कैलाश चंद्रंवशी जिलाध्यक्ष, क्रांति गुप्ता, सचिन गुप्ता, सोनु ठाकुर, कमलकांत नाविक, चंद्रकुमार सोनी, रूपेश तिवारी, राजेश तिवारी, फलित राम साहू व रामकुमार बघेल के उपर आईपीसी धारा 447, 147 353, 186 शासकीय निवारण अधिनियम 3 का मामला पंजीबद्ध पंडरिया थाना में किया गया।

Related Articles

Back to top button