Jio Coin Price: कितना है एक Jio Coin का प्राइस? आपको कितनी मिलेगी कीमत और क्या है इसका फायदा, एक क्लिक में जानें सब कुछ

नई दिल्ली : Jio Coin Price: Jio Coin की चर्चा हर तरफ हो रही है। मुकेश अंबानी की कंपनी Reliance Jio का ये कॉइन काफी ज्यादा लंबे समय से जनता के बीच ‘हॉट टॉपिक’ बना हुआ है। हर तरफ इसकी चर्चा तो हो रही है, लेकिन सभी लोगों के मन में यह सवाल भी उठ रहा है कि, एक जियो कॉइन की कीमत कितनी है? और किस तरह से हम कॉइन को फ्री में कमा सकते हैं? इन सवालों का जवाब ढूंढ रहे लोगों के लिए हम आज Jio Coin से जुड़ी कुछ ख़ास बातें लेकर आए हैं।
जियो कॉइन क्या है?
Jio Coin Price: जियो क्वाइन आखिर है क्या, सबसे पहले तो ये समझने की जरूरत है। जियो कॉइन एक डिजिटल करेंसी है फिलहाल इसे क्रिप्टोकरेंसी कहना सही नहीं है। एथेरियम या फिर बिटकॉइन जैसे ब्लॉकचेन पावर्ड क्रिप्टोकरेंसी के बजाय रिलायंस जियो का ये कॉइन एक रिवॉर्ड टोकन या फिर कह लीजिए कि डिजिटल लॉयल्टी प्वाइंट के रूप में ज्यादा जुड़ा है।
ईटी की रिपोर्ट् के अनुसार, पॉलीगॉन ब्लॉकचेन पर तैयार इस कॉइन का इस्तेमाल जियो सर्विस ऑफर करने वाले ऐप्स में किया जा सकेगा और जियो ऐप्स पर खरीदारी करके कॉइन को कमाया जा सकता है। जियो क्वाइन गेम-चेंजर साबित हो सकता है क्योंकि इन कॉइन को जियो ऐप्स में डिस्काउंट के लिए यूज कर पाएंगे।
कितनी है एक कॉइन की कीमत?
Jio Coin Price: एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल कंपनी ने जियो कॉइन की कीमत को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि तो नहीं की है, लेकिन बिजनेस एनालिस्ट का ऐसा अनुमान है कि एक टोकन की कीमत 0.50 डॉलर (लगभग 43.30 रुपए) से शुरू हो सकती है। जियो कॉइन को रिलायंस जियो के बड़े इकोसिस्टम, जैसे कि रिलायंस पेट्रोल स्टेशन और जियोमार्ट जैसी पॉपुलर सर्विसेज के साथ कितनी अच्छी तरह से इंटीग्रेट किया जाता है, ये देखने वाली बात होगी।
Jio Coin कैसे कमाएं
Jio Coin Price: जियो कॉइन कमाने के लिए JioSphere ऐप को फोन में इंस्टॉल करें, ये ऐप एंड्रॉयड और ऐपल यूजर्स के लिए उपलब्ध है। ऐप इंस्टॉल होने के बाद ऐप पर अकाउंट बनाएं और ऐप को यूज करना शुरू करें। जैसे-जैसे आप इस ऐप को इस्तेमाल करते जाएंगे धीरे-धीरे आपको रिवॉर्ड्स के रूप में कॉइन मिलने लगेंगे जो ऐप में दिए Polygon वॉलेट में एड हो जाएंगे।