दुर्ग ट्राफिक पुलिस की चली देर रात तक चेंकिग अभियान: 157 वाहन चालकों पर हुई चालानी कार्यवाही
भिलाई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर देर रात पटेल चौक में मोबाईल चेक पोस्ट लगाकर पुलगांव एवं राजेन्द्र पार्क से आने वाले भारी एवं चार पहिया वाहन का सम्प्राईज एवं शराब पीकर चलाने वाले को वाहन चालक को ब्रीथएनेलाईजर के माध्यम से 100 से अधिक वाहनो चालको की चेकिंग की गई।
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर यातायात पेट्रोलिंग द्वारा गदा चौक में बेतरतीब खडे वाहनो पर नो पार्किग कार्यवाही एवं सिविक सेन्टर भिलाई, जयंती स्टेडियम के पास तेज आवाज, फटाका फोड़ कर वाहन चलाने वाले 05 वाहन चालको का सायलेंसर निकाल कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा लगातार सार्वजनिक जगह पर शराब का सेवन करने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, रात्रि में अनावश्यक घूमने वालों पर कार्रवाई करने निर्देश दिया गया है दिनांक 06 अगस्त को गदा चौक सुपेला थाना क्षेत्र में यातायात नियमों का पालन ना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।
जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदय की उपस्थिति में ब्रेथ एनालाइजर के द्वारा भारी वाहन, चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन चालकों को शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले को चेक किया गया । इसी प्रकार दो पहिया वाहन बुलेट में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन चालन किया जा रहा था जिनके ऊपर धारा 190 (2) के तहत अर्थदंड वसूल किया गया और मॉडिफाइड सैलेंसर को खुला कर पुलिस द्वारा जप्त किया गया।
इस अभियान कार्यवाही में भारी एवं चार पहिया वाहन चालको को ब्रीथएनेलाईजर के माध्यम से चेक किया गया। तीन सवारी, बिना हेलमेट ,बिना सीट बेल्ट ,शराब का सेवन कर ,मॉडिफाई बाइक/साइलेंसर के तहत 100 अधिक वाहनों की चेकिंग की गई एवं वर्ष-2022 में शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल-157 वाहन चालक के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी रात्रि गश्त अधिकारियों को रात के समय अनावश्यक घूमने वाले एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर कार्रवाई करने निर्देश दिया गया।
आज की इस अभियान कार्यवाही में संजय कुमार ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर ), प्रभात कुमार, प्रशिक्षु आईपीएस (सीएसपी छावनी), सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक (यातायात), संजय पुंढीर (सीएसपी धमधा), निरीक्षक संग्राम सिंह (यातायात दुर्ग ) अनीष सारथी (रक्षित निरीक्षक यातायात ) एवं निरीक्षक दुर्गेश शर्मा (थाना प्रभारी सुपेला) निरीक्षक याकूब मेमन (जामुल थाना प्रभारी )द्वारा कार्रवाई की गई।