छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मोहरेंगा शासकीय शाला में शिक्षकों की बिदाई एवं स्वागत का कार्यक्रम संपन्न

धमधा /

आज 24 सितंबर को धमधा ब्लॉक एवं बेरला विधानसभा क्षेत्र के मोहरेंगा शासकीय हाईस्कूल, पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला में शिक्षकों का स्वागत एवं बिदाई समरोह का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्था के प्राचार्या श्रीमती त्रिवेणी वर्मा एवं संकुल समन्वय महेंद्र साहू उपस्थित हुए, पूर्व माध्यमिक शाला से स्तानान्तरित शिक्षक देवकीनंदन शर्मा, किशोर कुमार लहरी, श्रीमती माधवी राव, श्रीमती अनीता चौधरी एवं शासकीय प्राथमिक शाला से स्थानांतरित अनिल अगासे एवं श्रीमती प्रमिला वाल्दे सभी शिक्षकों को पुष्प गुच्छ और उपहार देकर बिदाई दी गई, और नये शाला में जाकर एक नई शुरुवात के लिए ठेर सारी बधाइयाँ और शुभकामनायें दी, साथ ही स्थानांतरण होकर आये शिक्षक रंजित सिंह राजपूत एवं श्रीमती बिंदु ठाकुर का स्वागत अभिनन्दन पुष्प गुच्छ भेट कर किया गया ! कार्यक्रम का आयोजन शाला प्रांगन में ही किया गया जिसमे बड़ी संख्या में बच्चों ने शुभकामाना के साथ बिदाई दी !

Related Articles

Back to top button