जन समस्या निवारण शिविर में अब तक 1724 आवेदनों का हुआ निराकरण,

भिलाई नगर/ नागरिकों की समस्यायों का निराकरण करने के लिए भिलाई के विभिन्न क्षेत्रों में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। 28 नवंबर से प्रारंभ हुए शिविर में अब तक 1724 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। शिविर स्थलों में समस्यायों को लेकर लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे है। शिविर का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा गया है। महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर सभी जोन आयुक्त शिविर स्थलों का निरीक्षण कर जायजा ले रहे है। वहीं अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है, जो आवेदक से आवेदन प्राप्त कर उनकी समस्यायों का निराकरण कर रहे है।
जो समस्या त्वरित रूप से हल हो सकती है उसका समाधान शीघ्र किया जा रहा है। जन समस्या निवारण शिविर में अनाधिकृत विकास का नियमितीकरण, राशन कार्ड, श्रम विभाग पंजीयन मजदूर कार्ड, नया आधार कार्ड एवं सुधार, आयुष्मान कार्ड, नये पट्टा, पट्टा का नवीनीकरण, पट्टे का अवैध खरीदी-बिक्री का भूमि स्वामी हक, पेंशन प्रकरण, विद्युत संधारण, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने एवं मूलभूत सुविधाओं से संबंधित कार्यों के लिए आवेदन किया जा सकता है।
इन स्थानो पर लगेगा शिविर
9 दिसंबर को वार्ड क्रं 10 लक्ष्मी नगर भीम नगर पुराना वार्ड कार्यालय, वार्ड क्रं. 19 राजीव नगर राम जानकी मंदिर, वार्ड क्रं. 36 श्याम नगर संत रविदास भवन चटाई क्वाटर केम्प-02, वार्ड क्रं. 45 बालाजी नगर सामुदायिक भवन सांई मंदिर प्रांगण, वार्ड क्रं. 66 सेक्टर 07 पूर्व सड़क 03 व 04 के बीच, दिनांक 12.12.2022 को वार्ड क्रं. 11 फरीद नगर टाटा नगर सियान सदन, वार्ड क्रं. 19 राजीव नगर राम जानकी मंदिर, वार्ड क्रं. 37 संत रविदास भवन चटाई क्वाटर केम्प-02, वार्ड क्रं. 47 राधाकृष्ण मंदिर सत्यनारायण धर्मशाला न्यू खुर्सीपार, वार्ड क्रं. 67 सेक्टर 07 पश्चिम रेल्वे स्टेशन बस्ती, दिनांक 13.12.2022 को वार्ड क्रं. 12 रानी अवंती बाई चौंक बजरंग चौंक कर्मा भवन के पास, वार्ड क्रं. 19 राजीव नगर राम जानकी मंदिर, वार्ड क्रं. 37 संत रविदास भवन चटाई क्वाटर केम्प-02, वार्ड क्रं. 46 दुर्गा मंदिर मिनी माता नगर जैतखाम के पास, वार्ड क्रं. 68 सेक्टर 08 पूर्व बीएनएस स्कूल, दिनांक 14.12.2022 को वार्ड क्रं. 13 पुरानी बस्ती कोहका मंगल बाजार सामुदायिक भवन, वार्ड क्रं. 20 वैशाली नगर सांस्कृतिक भवन वैशालीनगर, वार्ड क्रं. 52 शिव मंदिर सेक्टर 03, वार्ड क्रं. 50 शास्त्री नगर गणेश मैदान, वार्ड क्रं. 69 सेक्टर 09 हास्पिटल सेक्टर वरिष्ठ नागरिक मंच, दिनांक 15.12.2022 को वार्ड क्रं. 17 नेहरू भवन सुपेला, वार्ड क्रं. 20 वैशालीनगर सांस्कृतिक भवन वैशालीनगर, वार्ड क्रं. 52 शिव मंदिर सेक्टर 03, वार्ड क्रं. 51 शिवाजी नगर जोन 04 कार्यालय, वार्ड क्रं. 70 शहीद कौशल यादव सियान सदन हुड़को, दिनांक 16.12.2022 को वार्ड क्रं. 18 आमोद भवन कांट्रेक्टर कालोनी, वार्ड क्रं. 20 वैशालीनगर सांस्कृतिक भवन वैशालीनगर, वार्ड क्रं. 52 शिव मंदिर सेक्टर 03 में सुबह 10:00 से 2:00 बजे तक शिविर आयोजित किया जायेगा