छत्तीसगढ़

मस्तूरी विधायक डॉक्टर बांधी ने लिमतरा में किया सीसी रोड का लोकार्पण, एक अन्य सीसी रोड सहित सास्कृतिक मंच की घोषणा

मस्तूरी विधायक डॉक्टर बांधी ने लिमतरा में किया सीसी रोड का लोकार्पण, एक अन्य सीसी रोड सहित सास्कृतिक मंच की घोषणा

बिलासपुर ।मस्तूरी विधायक द्वारा गुरुवार को मस्तूरी क्षेत्र के लिमतरा में लाखों की लागत से बनने वाली सीसी रोड का लोकार्पण किया बता दें कि मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बाँधी द्वारा लगातार मस्तूरी क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है इसी तारतम्य में गुरुवार को उपनेता प्रतिपक्ष व मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी द्वारा लिमतरा अनुसूचित जाति विकास मद से लिमतरा में हरदेव लाल मंदिर से श्मशान घाट पहुंच मार्ग तक जाने वाली सीसी रोड सड़क का भूमि पूजन किया ज्ञात हो कि लंबे समय से ग्रामीण इस सड़क की मांग कर रहे थे जिसकी स्वीकृति के लिए मस्तूरी विधायक ने शासन से सड़क स्वीकृत करने की मांग की थी जो शासन स्तर पर स्वीकृत जिसपर विधायक बांधी ने
लिमतरा मतवारी पारा लिए सांस्कृतिक मंच साथ ही लिमतरा खपरी हेतु एक अन्य सीसी रोड की घोषणा की

ग्रामीणों ने जताया आभार
गुरुवार को लिमतरा पहुंचे मस्तूरी विधायक व उप नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी के प्रति लिमतरा वासियों ने आभार प्रकट किया ग्रामीण कहा कि हमारे द्वारा लंबे समय से सड़क की मांग की जा रही थी जिसे आज मस्तूरी विधायक द्वारा पूर्ण किया गया

इनकी रही उपस्थिति
आज गुरुवार को लिमतरा में सीसी रोड भूमि पूजन के दौरान मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी समेत मस्तूरी जनपद अध्यक्ष रामनारायण राठौर जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह, लखन टंडन,सरपंच प्रेमचंद बंजारे पूर्व सरपंच भुनेश्वर पटेल, सहित गण्यमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button