छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सीएम भूपेश बघेल ने एनएसयूआई पर हमेशा जताया है भरोसा-आशीष एनएसयूआई बनायेगी 50 हजार से अधिक सदस्य-गुरलीन

भिलाई। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के दुर्ग जिलाध्यक्ष गुरलीन सिंह व राष्ट्रीय संयोजक आशीष यादव ने संयुक्त रूप से आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय के अनुमोदन से दुर्ग जिला प्रभारी चमन साहू के मार्गदर्शन में एनएसयूआई द्वारा सदस्यता अभियान प्रभारी की नियुक्ति तकनीकी महाविद्यालयो व सभी कॉलेजों में कर दी गई है। आज गुरलीन व आशीष ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि कॉलेजों के प्रभारियों की सूची का प्रशासन कर दिया गया है। सदस्याता अभियान सभी कॉलेजों में चलाया जायेगा।

जिसमें एक्टिव व प्रभारियों को भविष्य में विधानसभा व जिला में अवसर मिलेगा। इस सदस्यता अभियान में जो लोग सदस्य बनेंगे वे ही कॉलेज कमेटी और विश्वविद्यालयों के कमेटियों के दावेदार होंगे। परफार्मेंस के आधार पर एनएसयूआई संगठन में उन्हें मौका दिया जायेगा और आगामी विधानसभा चुनाव को देखत हुए एनएसयूआई का मुख्य लक्ष्य 50 हजार छात्रों को जोडऩे का रखा गया है ताकि 2023 का विधानसभा, वार्ड व बूथ स्तर पर एनएसयूआई अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके और कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत करके पिछले चुनाव में सीएम भूपेश बघेल ने एनएसयूआई की भूमिका को सराहा था,और उन्होंने एनएसयूआई के युवा नेताओं को जनपद निकायों के चुनाव मे मौका दिया और ये सभी एनएसयूआई के साथी इन चुनावों में जीत कर आये हैँ।

दुर्ग जिला एनएसयूआई का पुन: प्रयास होगा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार दुबारा बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभायेंगा। पत्रवार्ता में फराज अहमद एनएसयूआई प्रदेश महासचिव, आदित्य नारंग प्रदेश महासचिव, संगम यादव भिलाई जिलाध्यक्ष, हरेन्द्र अहिवारा विस अध्यक्ष, गुरमुख सिंह, फतेह सिंह, शिवम तोमर सहित बड़ी संख्या मेें एनएसयुआई कार्यकर्ता मौजूद थे।

इनकी हुई नियुक्ति
तकनीकी विश्वविद्यालय में हिमांशु बंजारे, बीआईटी तुषार कर्रे, सीएसआईटी शिवम तोमर, रूंगटा आर 1 तुषार कुमार, फैजान रूंगटा आर 2, राजू पटेल, यासिर, शंकरा एस 1, कल्याण शांतनु, शंकरा एस 2 नवदीप शास्त्री, श्री शंकरा फार्मेसी एस 3, वालिद अहमद कृष्णा  कालेज, आदित्य नारंग भारतीय कॉलेज, लोकेश भारती अपोलो कॉलेज, मुजम्मिल दुर्ग पॉलिटेक्निंक की नियुक्ति की गई है।

इसी तरह महाविद्यालयों में प्रभारी रविकांत स्वरूपानंद हुडको, अभिषेक सिंह, रमेश दास खूबचंद बघेल भिलाई तीन, लाकेश साइंस कॉलेज,प्रेरणा महिला कॉलेज, दिलशाद कल्याण कॉलेज, संगम यादव नवीन कॉलेज खुर्सीपार, प्रकाश यादव इंदिरा गाधी कॉलेज, प्रशांत राव सुराना कॉलेज, जयेश वर्मा मनसा कॉलेज, निक्कू चौबे एलायंस कॉलेज, फतेह सिंह सांइ कॉलेज, करण वैष्णव बीएनएस, विशाल मार्टिँन सेंटथॉमस, आर्यन मिश्रा शंकरा महाविद्यालय, वैभव गिरी भिलाई मैत्री कॉलेज रिसाली, नवीन वर्मा उतई कॉलेज, रॉबिन पाठक एमजे कॉलेज प्रमुख है।

Related Articles

Back to top button