खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

भाजपा के डिकांत गिलहरे ने थामा आप पार्टी का हाथ 

दुर्ग / जहां एक तरफ लगातार देश में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता बढ़ती नजर आ रही, वही अब केंद्र की सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं का अपनी पार्टी की नीतियों से भरोसा टूटता नजर आ रहा है, जिसका जीता जागता उदाहरण आज देखने को मिला जब 15 सालों से जुझारू रूप से भाजपा के कार्यकर्ता डिकांत गिलहरे ने संजीत विश्वकर्मा के नेतृत्व में विधानसभा कार्यालय पहुंचकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली, आपको बता दें कि डिकांत गिलहरे पिछले 15 सालों से लगातार भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते रहें है और अनुसूचित जाति के मंडल अध्यक्ष भी रहे है, डिकांत ने कहा कि आम आदमी पार्टी के उद्देश्य एवं काम करने के तरीके को देखकर आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहा हूं और अब लगातार संजीत विश्वकर्मा के साथ काम करने का वादा करता हूं, इस मौके पर सक्रिय कार्यकर्ता मोहसिन अहमद और सन्तोष नाग भी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button