एस आर हॉस्पिटल में 7 दिसंबर को गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी कराया जायेगा नि:शुल्क बेटी पैदा होने पर बीमा भी नि:शुल्क करायेगा अस्पताल प्रबंधन
भिलाई। एस आर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली अपने 6 वां स्थापना दिवस पर
नारी शक्ती को विशेष सौगात देने जा रहा है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा 7 दिसंबर को गर्भवती महिलाएं जो अस्पताल में रहेंगी या आयेंगी उनका महिलाओं का डिलवरी नि: शुल्क की जाएगी। यही नही अस्पताल में 7 दिसम्बर को यदि बेटी जन्म लेती है तो अस्पताल द्वारा दवाइयां भी नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी एवं बेटी का बीमा भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा नि:शुल्क कराया जाएगा। उक्त जानकारी चेयरमेन संजय तिवारी ने हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने आगे कहा कि दुर्ग जिले के इतिहास में यह पहला ऐसा अस्तपाल होगा जो इस प्रकार की सेवाऐ देने जा रही है।
श्री तिवारी ने आगे बताया कि स्थापना दिवस पर एस आर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में 7 दिसंबर को अस्पताल परिसर में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, निश्चेतना विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, प्लास्टीक सर्जन, दंत रोग विशेषज्ञ , फिजियोथेरेपिस्ट व अन्य विभाग के चिकित्सक भी अपनी सेवाएं नि:शुल्क प्रदान करेगे। अस्पताल में 5 दिसंबर से पंजीयन शुरू हो गया है जो मरीज ऑपरेशन कराना चाहते है पूर्व पंजीयन कराना अनिवार्य है ।
इस नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डिलवरी के अलावा बच्चेदानी का ऑपरेशन, हाइड्रोसील का ऑपरेशन, मोतियाबिंद का ऑपरेशन एवं नसबंदी ऑपरेशन भी नि:शुल्क किये जाने का फैसला अस्पताल प्रबंधन ने लिया है। यह भी निर्णय लिया गया है कि इस शिविर में खून, पेशाब की जांच पर विशेष छुट प्रदान की जाएगी। नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में स्वास्थ्य लाभ लेने आए मरीजो के लिए एस आर हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा सोनोग्राफी, अल्ट्रासाउंड जांच मात्र 99 रुपए में की जाएगी। इसके अलावा डिजीटल एक्स-रे मात्र 49 रुपए में, कलर डॉप्लर जांच मात्र 149 रुपए में, ब्लड टेस्ट में 30 प्रतिशत की विशेष छूट व दवाइयों में 10 प्रतिशत की विशेष छूट प्रदान की जाएगी।
चेयरमेन संजय तिवारी ने बताया कि स्थापना दिवस के अवसर पर अस्पताल के स्टाफ द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम में उत्कृष्ठ सेवाओ के कर्मठ चिकित्सकों व स्टाफ का सम्मान भी किया जाएगा।