छत्तीसगढ़

भरारी सोसायटी धान खरीदी केन्द्र प्रभारी जगजीवन कुर्रे के खिलाफ़ हो रही षडयंत्र और शिकायत का हुआ पर्दाफाश । भरारी सरपंच ने कहा मुझे झूठ बोलकर हस्ताक्षर लिए मुझे धोखे में रखा गया ..

मस्तूरी// मस्तूरी क्षेत्र के बहुचर्चित सेवा सहकारी समिति भरारी सोसायटी के प्रभारी प्रबंधक जगजीवन कुर्रे को झूठे आरोप लगाकर षड्यंत्र पूर्वक फसाने का खुलासा आखिर हो ही गया। बताते चलें कि कुछ महीनो से विवादों में रहे भरारी सोसायटी मे जब से नए प्रभारी प्रबंधक जगजीवन कुर्रे को चार्ज दिया गया है तब से उस पर झूठे आरोप व षडयंत्र रचे जा रहे है दिनांक 14/11/2022 को भरारी सरपंच से झूठ ओर धोखे में रखकर हस्ताक्षर कराया गया जिसका खुलासा एवम् शिकायत करने स्वयं भरारी के सरपंच जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर और उप पंजीयक बिलासपुर को लिखित आवेदन देकर फर्जी सिग्नेचर कराने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। क्या इस तरह के झूठे सिग्नेचर कराने वालो के ऊपर तत्काल कार्रवाई नही होनी चाहिए। यदि जनप्रतिनिधि, सरपंच से झूठे एवम् फर्जी सिग्नेचर लिए जा रहे तो आम जनता और किसानो से भला क्यों फर्जी सिग्नेचर नही लिए जा रहे होंगे। क्या झूठे सिग्नेचर कराने वालो और उन्हे पनाह देने वालो के ऊपर भी कार्रवाई नही होनी चाहिए। आखिर शासन और प्रशासन कब तक सोते रहेंगे जो इस तरह से फर्जी सिग्नेचर कराने वालो पर कार्रवाई नही किया जा रहा है। ग्रामीणों की माने तो जगजीवन कुर्रे पर मुख्य शिकायत कर्ता द्वारा साजिश रची जा रही है क्योंकि ऐसे लोगो पर विभाग के कई अधिकारी मेहरबान है । जलसो, भरारी, सुलौनी के सरपंचों और किसानो ने कहा यदि जगजीवन कुर्रे द्वारा धान खरीदी नही कराई गई तो हम सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने पंचायतों से धान बेचने से बहिष्कार करेंगे।

Related Articles

Back to top button