देश दुनिया

सिंगरौली पुलिस का अपराधियों पर कसता शिंकजा एक ही रात में हत्या लूट एवं अन्य गंभीर अपराधों के फरार

सिंगरौली पुलिस का अपराधियों पर कसता शिंकजा
एक ही रात में हत्या लूट एवं अन्य गंभीर अपराधों के फरार 73 अपराधी पहुचें सलाखो के पीछे
165 लीटर अवैध शराब जब्त 228 गुण्डे] बदमाश] हिस्ट्रीसीटर किये गये चेक

सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली बीरेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली शिव कुमार वर्मा की अगुवाई में एक साथ पूरे जिले में काम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया जिसके तहत सभी थाना/चौकी स्तर पर 36 पुलिस पार्टियो के माध्यम से पूरे जिले में लगभग पुलिस बल के साथ हत्या] लूट] डकैती] बलात्कार सहित गंभीर अपराधों में लंबे समय से फरार वारण्टियों की तलाश एवं चेकिंग की गई। ऑपरेशन के दौरान कई सालो से फरार 05 स्थाई वारण्टी तथा 68 गिरफ्तारी वारण्ट सहित हत्या] लूट एवं अन्य गंभीर अपराधों के 73 आरोपी हिरासत में लिये गये] जबकि 228 हिस्ट्रीसीटरों की चेकिंग की गई। काम्बिंग ऑपरेशन के दौरान थाना वैढ़न द्वारा 12 अपराधियों को गिरफ्तार कर 57 हिस्ट्रीसीटर निगरानी गुण्डा बदमाशों की चेकिंग की गई। इसी प्रकार थाना विन्ध्यनगर पुलिस द्वारा 05 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 50 हिस्ट्रीसीटर निगरानी गुण्डा बदमाशों की चेकिंग, थाना नवानगर द्वारा 09 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 32 हिस्ट्रीसीटर निगरानी गुण्डा बदमाशों की चेकिंग] थाना मोरवा द्वारा 13 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 19 हिस्ट्रीसीटर निगरानी गुण्डा बदमाशों की चेकिंग] थाना बरगवां द्वारा 05 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 18 हिस्ट्रीसीटर निगरानी गुण्डा बदमाशों की चेकिंग] थाना माड़ा द्वारा 05 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 12 हिस्ट्रीसीटर निगरानी गुण्डा बदमाशों की चेकिंग] थाना जियावन द्वारा 04 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 15 हिस्ट्रीसीटर की चेकिंग] थाना सरई द्वारा 06 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 05 हिस्ट्रीसीटर की चेकिंग] थाना लंघाडोल द्वारा 03 हिस्ट्रीसीटर की चेकिंग] थाना चितरंगी द्वारा 04 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 06 हिस्ट्रीसीटर की चेकिंग] थाना गढ़वा द्वारा 10 अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ 11 हिस्ट्रीसीटर की चेकिंग की गई।

काम्बिंग ऑपरेशन के दौरान थाना बैढन द्वारा 01] थाना विध्यनगर 02] थाना मोरवा 01 तथा थाना सरई द्वारा 01 सहित गंभीर अपराधों की लम्बे समय से फरार कुल 05 स्थाई वारण्टी गिरफ्तार किये गए। सिंगरौली पुलिस द्वारा काम्बिंग ऑपरेशन के दौरान रात भर छापामारी कर आबकारी अधिनियम के तहत 06 प्रकरणों में 165 लीटर अवैध शराब जब्त की गई जिसके तहत थाना सरई द्वारा 04 प्रकरण] थाना चितरंगी द्वारा 01 प्रकरण तथा थाना गढ़वा द्वारा 01 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।

Related Articles

Back to top button