छत्तीसगढ़

शाम ढ़लते ही ठंड बढने से अलाव का सहारा ले रहे लोग॥

शाम ढ़लते ही ठंड बढने से अलाव का सहारा ले रहे लोग॥

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर॥ जिले में शाम ढ़लते ही ठंड बढ़ने से लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेते देखा जा सकता है।
रविवार को मौसम साफ रहा। लेकिन आने वाले दिनों मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिन आसमान में बदली रह सकती है। लेकिन ठंड से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। अभी न्यूनतम तापमान का पारा 11 डिग्री के करीब है। आने वाले दिनों में गिरावट आने से ठंड ओर बढ़ेगी।
ठंड से बचने लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। दिन में भी ठिठुरन भरी ठंड का अहसास हो रहा है। लोगों को धूप भा रही है। मौसम के उतार-चढ़ाव की वजह से सेहत पर असर पडऩा स्वाभाविक हैं। ऐसे में बच्चों व बुजुर्गों को सेहत पर खास ध्यान देने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button