छत्तीसगढ़

अतिक्रमण हटाने खुद सड़क पर उतरे निगम कमिश्नर, सड़क पर रखें सामान जब्त

अतिक्रमण हटाने खुद सड़क पर उतरे निगम कमिश्नर,
सड़क पर रखें सामान जब्त

सदर बाजार, गोल बाजार शनिचरी बाजार में चला अभियान

अतिक्रमण से यातायात हो रहा था अवरूद्ध

भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
शहर के व्यस्ततम क्षेत्र गोल बाजार और शनिचरी बाजार में उस हड़कंप मच गया जब दुकानदारों द्वारा सड़क पर किए अतिक्रमण को हटाने टीम के साथ निगम कमिश्नर वासु जैन खुद पहुंच गए। इस दौरान दुकान के बाहर फूटपाथ और सड़क पर सामान रखकर यातायात व्यवस्था में खलल डालने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सामानों को जब्त किया गया।

यातायात व्यवस्थित हो सकें और नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े,इसके लिए नगर निगम द्वारा शहर के मुख्य मार्गों और बाज़ारों में किए जा रहें अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। शाम को सदर बाजार गोल बाजार और शनिचरी मार्केट में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। आज हुए इस कार्रवाई की अगुवाई खुद निगम कमिश्नर श्री वासु जैन कर रहें थे। देवकीनंदन चौक से गोल बाजार, शनिचरी और हटरी चौक तक निगम कमिश्नर ने दस्ते के साथ पैदल चलकर कार्रवाई करवाया और भविष्य में दोबारा कार्रवाई नहीं करने की चेतावनी दी गई। इस दौरान दुकान के बाहर फूटपाथ और सड़क पर अतिक्रमण कर रखें गए सामानों को भारी मात्रा जब्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button