अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर हुए विविध कार्यक्रम
*अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर हुए विविध कार्यक्रम*
भूपेंद्र साहू.
ब्यूरो चीफ बिलासपुर.
अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस का आयोजन शा० दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय तिफरा जिला में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय, छत्तीसगढ़ योग आयोग अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य श्री रविन्द्र सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयश्री जैन उपस्थित थे। स्वागत सम्बोधन में श्रीमती मैथ्यु संयुक्त संचालक, समाज कल्याण बिलासपुर द्वारा दिव्यांगों के लिये जिले संचालित योजनाओं एवं दिव्यांगजन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, संसदीय सचिव, छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास विभाग ने अपने अतिथ्यि भाषण में बताया कि 3 दिसम्बर के छोड़ अन्य दिनों में भी उनके सहयोग के लिये प्रतिबद्ध रहें पुरे वर्ष उनके सामाजिक एवं आर्थिक पुनर्वास के लिये सदैव तत्पर रहना चाहिए। कार्यक्रम अध्यक्ष श्री शैलेष पाण्डेय विधायक बिलासपुर ने अपने उत्बोधन में कहा कि दिव्यांगों को समाज कल्याण विभाग की सभी योजनाओं में अंतिम छोर तक लाभ दिया जाए तथा अंतिम छोर तक उपेक्षित न रहे। श्री ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ योग आयोग, ने अपने उत्बोधन में समाज कल्याण बिलासपुर द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम एवं
दिव्यांगों के सांस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुतिकरण पर बधाई दी। इस कार्य में श्री अरूण सिंह चौहान अध्यक्ष जिला पंचायत बिलासपुर एवं श्री रविन्द्र सिंह सदस्य छत्तीसगढ़ योग आयोग ने दिव्यांगों के इस दिवस पर अपने विचार रखे। टोल फ्री नम्बर 155326 का प्रचार प्रसार कर इनके प्रकरण को त्वरित निराकरण हेतु विभाग कार्य करे। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतिस्पर्धा के प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित, अस्थित बाधित एवं मानसिक रूप से ग्रासित दिव्यांगो के लगभग 320 संवर्ग अनुसार सहभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया तथा कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय दिव्यांग तैराकी प्रतियोगिता में 02 स्वर्ण पदक, 05 रजक पदक, 04 कास्य पदक विजेताओं के प्रशिक्षक एवं कप्तान को अतिथियों द्वारा मोमेन्टो एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार 02 स्मार्ट फोन, 02 स्मार्ट केन, 02 डीजी प्लेयर, 02 बैशाखी 02 श्रवण यंत्र दिव्यांगो को प्रदान किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन बिलासपुर के स्वीप कार्यक्रम के तहत् इस कार्यक्रम 18 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांगजनों को अपने मताधिकार का उपयोग करना तथा अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में नाम दर्ज करने हेतु डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ललीता भगत ने प्रोत्साहित किया। उक्त कार्यक्रम में शासकीय दृष्टि श्रवण बाधितार्थ विद्यालय, शासकीय आश्रयदत्त कर्मशाला, आनंद निकेतन विद्यालय, डेफ एसोसिएशन, जस्टिस तन्खा मेमोरियल रोटरी स्कूल, श्री स्पेशल केयर सेंटर, विकास सेवा केन्द्र ‘घरौंदा’, ज्ञानदीप स्पर्श कन्या विद्यालय बिलासपुर के दिव्यांग बच्चों द्वारा सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रशांत मोकासे ने किया। कार्यक्रम प्रमुख रूप श्रीमती श्रद्धा एस. मैथ्यु संयुक्त संचालक श्री ए.पी. गौतम जिला पुनर्वास अधिकारी श्री आर.के. पाठक उपनियंत्रक, सुश्री बीना दीक्षित अधीक्षक, प्रशांत मोकाशे, संजय खुराना, जी.आर. चन्द्रा आदि के साथ-साथ सभी शासकीय, अशासकीय अधिकारी कर्मचारी एवं दिव्यांग बच्चें भारी संख्या में उपस्थित थे।