छत्तीसगढ़

बेरला अस्पताल की मूलभूत सुविधाओं को जल्द ही बढ़ाये जाए:-नितेश सोनी Basic facilities of Berla Hospital should be increased soon:- Nitesh Soni

बेरला अस्पताल की मूलभूत सुविधाओं को जल्द ही बढ़ाये जाए:-नितेश सोनी

*सुविधाओं को बढ़ाने व 50 बेड अस्पताल की मांग को लेकर मंत्री ताम्रध्वज साहू को ज्ञापन*

बेरला बेमेतरा


नगर पं. के शासकीय अस्पताल वर्षों से है जिसकी गंभीर समस्याओं को देखते हुए बजरंग दल संयोजक बेरला जनसेवक दाऊ नितेश सोनी ने बेरला में पहुचे गृह मंत्री को शॉपे ज्ञापन व सरकार अस्पताल की समस्याओं से अवगत कराते हुए 50 बेड बढ़ाने व सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध कराने की मांग ज्ञापन दिए व मंत्री साहू ने कहा जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा व नितेश सोनी ने बताया कि बेरला ब्लाक आस पास गांव जनसंख्या2.5 लाख से भी ज्यादा है जिसके बाद भी छोटी छोटी समस्याओं के लिए भी गंभीर बताकर बाहर रिफर कर दिया जाता है जिसके लिये आज मंत्री जी से ज्ञापन के माध्यम से मांग की व जल्द पूरी होगी मांग उन्होंने आस्वाशन दिया

Related Articles

Back to top button