नवनिर्माण मकान व संपत्ति में वृद्धि का किया जाएगा सर्वे आयुक्त ने कर्मचारियों को दी जिम्मेदारी

DURG:-नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत उत्तर एवं दक्षिण भाग में पटरीपार के समस्त वार्डो और आउटर के वार्ड बोरसी, पोटिया तथा पुलगांव क्षेत्र में हो चुके नवनिर्माण मकान और पूर्व के भांति वर्तमान में निर्माण मकान में वृद्धि जैसे प्रकरणें का शतप्रतिशत राजस्व कर निर्धारण करने निगम कर्मचारियों द्वारा सर्वेक्षण किया जावेगा। कार्य का सफल क्रियान्वयन क लिए नारायण यादव राजस्व निरीक्षक मोबइल नंबर 9340963345 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया । उनके नियंत्रण में निगम के चार कर्मचारी सहा0 राजस्व निरीक्षक श्री बद्रनाथ भीमगज, राजू चंद्राकर, शशीकांत यादव, राजेन्द्र मिश्रा, मनोज मनहरे कार्य सम्पादन करेगें।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग के उत्तर और दक्षिण भाग पटरीपार के समस्त वार्डो और आउटर के वार्डो में निरंतर मकानों को विस्तारीकरण हो रहा है इसके अलावा पूर्व के बने मकानों में भी लोगों के द्वारा वृद्धि की गई है। एैसे सभी मकानों का सर्वेक्षण कर उनके राजस्व संपत्तिकर की जांच की जाएगी। इसके अलावा टीम द्वारा मकान, होर्डिंग्स, दुकान का लायसेंस आदि की भी मौके पर जांच करेंगें। इस दौरान शासन द्वारा नियुक्त स्पैरों कंपनी के कर्मचारी भी उपस्थित रहेगें। निगम आयुक्त ने उपरोक्त क्षेत्रों के निवासियों से अपील कर कहा कि राजस्व प्रकरण का शतप्रतिशत कर निर्धारण के लिए निगम कर्मचारियों को सहयोग प्रदान करेगे ।