जिला शिक्षा अधिकारी की टीम ने स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम
कवर्धा छत्तीसगढ़
जिला शिक्षा अधिकारी की टीम ने स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय कवर्धा एवं शासकीय प्रमुख प्राथमिक शाला कवर्धा एवं शासकीय प्राथमिक शाला शंकर नगर कवर्धा का किया औचक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों के साथ मध्याह्न भोजन ग्रहण कर गुणवत्ता को परखा । मध्याह्न भोजन मीनू व चखना पंजी का अवलोकन किया गया तथा पंजी संधारण संबंधी आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया । जिला दल मे जिला शिक्षा अधिकारी एम.के.गुप्ता, सहायक संचालक यू.आर.चन्द्राकर, प्रशासक सतीश यदु एवं प्रेम प्रकाश बलभद्र सम्मिलित रहे। शिक्षक दैनन्दिनी, विद्यालय स्तर पर आयोजित अर्धवार्षिक परीक्षा मे विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम एवं शाला विकास समिति के साथ ही पैरेंट्स टिचर्स मिटिंग के संदर्भ मे जानकरी प्राप्त किए। जिले मे विकास खण्ड व संकुल स्तर पर निरीक्षणकर्ता पृथक-पृथक विद्यालयों मे पहुंचकर मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता परख कर रहे हैं ।