एक अपचारी समेत दो मोटर सायकल चोर को पुलिस ने पकड़ा

भिलाई – वैशाली नगर चौकी की पेट्रोलिंग टीम को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली की एक युवक मोटर सायकल के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है, सूचना पर पहुची टीम ने युवक को पकड़कर पूछताछ शुरू की तो युवक ( दादू उर्फ़ दुर्गेश कुमार साहू पिता दीपक कुमार साहू उम्र 19 वर्ष ) ने चोरी की 7 मोटर सायकल बेचने के लिए ग्राहक तलाश करने की बात स्वीकार्य कर लिया, युवक ने पूछताछ में बताया की उसने बिगत दो माह में सेक्टर 9 हॉस्पिटल, जेवरा सिरसा, सुपेला, फरीद नगर एवं पॉवर हाउस बस स्टैंड से मोटर सायकल चोरी की है, मोटर सायकल को चोरी कर पॉवर हाउस स्टैंड में छिपाकर रखे थे, मामले में पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार किये गए आरोपियों में एक अपचारी बालक भी है, जप्त किये गए वाहनों की कीमत लगभग 290000 आंकी गई है, वैशाली नगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए धारा 41(1+4)/379 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की,