Uncategorized

ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की सर्जिकल स्ट्राईक जारी

शांति नगर निवासी फरार आरोपी, महादेव सट्टा किंग, सतनाम सिंह ने पुलिस के दबाव में किया सरेंडर।
 दुर्ग पुलिस की लगातार अंतर्राज्यीय स्तर पर की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही से हो गया था भयभीत।
 दुर्ग-भिलाई, जगदलपुर, बिलासपुर, कोटा, छिन्दवाड़ा, सिवनी, दिल्ली व भोपाल में पूर्व में की गयी रेड कार्यवाही से टूटने लगी थी कमर।
 पुलिस से बचने के लिए लगातार भागना पड़ रहा था देष के विभिन्न कोनों पर।
 फरार आरोपी सतनाम सिंह लगातार स्थान परिवर्तन करने व पुलिस के दबाव के कारण परिवार से मिलने न आ जा पाने से हो गया था अत्यंत परेषान।
 अक्टूबर माह में कोहका क्षेत्र में महादेव सट्टा पर की गयी कार्यवाही के मामले में था फरार।
 आरोपी सतनाम की लगातार दुर्ग पुलिस कर रही थी पता तलाष।
—0—
विवरण इस प्रकार है कि दुर्ग जिले में महादेव एप्प द्वारा सट्टा एप्प चलने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री डॉ. अभिषेक पल्लव (भापुसे) द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री संजय धु्रव (रापुसे), नगर पुलिस अधीक्षक (भिलाई नगर) श्री निखिल राखेचा (भापुसे) व उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री नसर सिद्धीकी (रापुसे) के मार्ग दर्शन में आरोपियों की गिरफ्तारी के निदेर्शित किया गया था। जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेष शर्मा, प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर युनिट निरीक्षक संतोष मिश्रा, व चौकी प्रभारी स्मृति नगर उप निरीक्षक युवराज देषमुख की संयुक्त टीम के द्वारा दिनांक 22.10.2022 को हाउसिंग बोर्ड कालोनी कोहका में अवैध रूप से महादेव एप्प में लैपटॉप एवं मोबाईल के माध्यम से बैंक खाता के माध्यम से ऑन लाईन पैसे का लेन देन करते हुए सट्टा खिलाने की सूचना पर रेड कार्यवाही की गई थी जिसमें आरोपी मुकेश कुमार, दीपक एवं श्रीकांत को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 नग लैपटॉप मय चार्जर, 09 नग मोबाईल मय सीम, 01 नग सट्टा का हिसाब किताब रजिस्टर बरामद किया गया था। प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ करने पर जामुल निवासी नसीमुद्दीन उर्फ नसीम व शांति नगर निवासी सतनाम सिंह की भी संलिप्तता प्रकरण में होने की जानकारी प्राप्त हुयी थी। जिससे चौकी स्मृति नगर में अपराध क्रमांक 1030/2022 धारा 4 (क) सार्वजनिक धूत अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था, फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। दिनांक 15.11.2022 को फरार आरोपी नसीमुद्दीन उर्फ नसीम गिरफ्तार किया जा चुका है। सतनाम सिंह की पतासाजी दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार देष के विभिन्न राज्यों में दबिष देकर पता तलाष किया जा रहा था। जिससे आरोपी सतनाम सिंह लगातार स्थान परिवर्तन करने अपने परिवार से मिलने जुलने ना आ पाने से अत्यधिक परेषान हो गया था जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस के अत्यंत दबाव के कारण आरोपी सतनाम सिंह दुर्ग पुलिस के समक्ष सरेंडर करने के लिए विवष हो गया। आरोपी के कब्जे से 02 नग मोबाईल फोन बरामद कर जप्त किया गया है। अग्रिम कार्यावाही चौकी स्मृति नगर से की जा रही है।

आरोपी – सतनाम सिंह पिता जगदीष सिंह उम्र 43 साल निवासी सड़क नम्बर 05 शांति नगर भिलाई।

Related Articles

Back to top button