खेल मैदान मे मेला लगाए जाने के विरोध में खिलाड़ियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कोंडागांव। कोंडागांव ज़िला मुख्यालय में वैसे तो खेल के कई मैदान हैं, परंतु स्थानीय खिलाड़ियों की पहली पसन्द विकास नगर में बनाये गए स्टेडियम के मैदान है।
दरअसल इस मैदान में पर्याप्त रौशनी व अन्य व्यवस्थाएं हैं जिसके कारण स्थानीय खेल प्रेमियों को यह मैदान अपनी तरफ़ आकर्षित करता है। परंतु नवरात्र व दशहरा के अवसर पर जिला मुख्यालय में सजने वाले मेला के लिए उक्त मैदान अधिग्रहित करने की ख़बर लगते ही खेल प्रेमियों के मन मे आक्रोश भर आया है। उनका मानना है कि 10 दिन लगभग मेला व उसके बाद मेला समेटने में 10 दिन लग जाता है। इस प्रकार लगभग पूरा महीना लग जायेगा, ऊपर से मेला व्यापारियों द्वारा ज़गह ज़गह गड्ढे इत्यादि खोदने के कारण मैदान की सूरत बिगड़ जाती है ओर खेलने के लायक नही रहता है। मेला में इधर उधर कचरा व अन्य नुकीले समान भी फेंक दिए जाते हैं जिस कारण बाद में खिलाड़ियों को तकलीफ़ होती है।
कोंडागांव विकास नगर स्थित खेल मैदान खिलाड़ियों के इस आक्रोश को उस समय बल मिला जब खिलाड़ी व युवा कांग्रेस से कोंडागांव विधानसभा महासचिव अमन सागर उनके समर्थन में उतर गए। उन्होंने कहा है कि वे स्थानीय खिलाड़ियों के साथ विषय पर चर्चा करने के बाद ज़िले के कलेक्टर से मिलकर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है। अमन सागर ने कलेक्टर सर से कहा है की कोंडागांव जिले के खिलाड़ी हमेशा राज्य और नेशनल स्तर पर खेलने के लिए चुने जाते हैं और सफल भी होते हैं, चाहे किसी भी प्रकार के खेल में हो, यहाँ के खिलाड़ियों में प्रतिभा कूट कूट कर भरी हुई है, अगर इन खिलाड़ियों को खेलने के लिए मैदान नही मिलेगा तो ये कहां खेलेंगे जाएंगे। पढ़ाई के अलावा खेल में भी देश का नाम रोशन करते आ रहे हमारे जिले के खिलाड़ीयों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सही फैसला लिया जाए और इस एकलौते मैदान को खेल के लिए सुरक्षित रखा जाए।
ज्ञापन सौंपने प्रमुख रूप से अमन सागर, अमित शर्मा, बाबा खान, शिवम राव, सुनील यादव, कमल कांत, लक्ष्मीकांत, रितेश इक्का, आदि कुशवाह, राजा सरकार, दीपक थापा, मयंक जैन, विमल सहित काफी संख्या में खिलाड़ी मौजूद रहे।