पेराई सत्र 2021-22 का कोई भी भुगतान कारखाने में शेष नहीं रहा
गन्ना उत्पादक किसानों के खाते में हुई धनवर्षा, 7277 किसानों को 18.8 करोड़ रूपए जारी
पेराई सत्र 2021-22 का कोई भी भुगतान कारखाने में शेष नहीं रहा
अधिक रिकवरी राशि मिलने से किसानों में उत्साह
कवर्धा 28 नवम्बर 2022। राज्य शासन ने गन्ना उत्पादक किसानों को आत्मानिर्भता की दिशा में आगे बढ़ाया है। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया रिकवरी दर में राष्ट्रीय स्तर में प्रथम स्थान में रहकर कीर्तिमान रचा है। आज 7277 किसानो के खाते में 18.8 करोड़ रूपए की धनवर्षा हुई। रिकवरी राशि मिलने से किसानों में उत्साह है।
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया के एमडी श्री सतीष पाटले ने बताया कि कारखाने द्वारा 13.1 प्रतिशत रिकवरी के साथ सीजन 2021-22 में 2.95 लाख मीट्रिक टन गन्ना क्रय किया गया था। जिससे 7277 किसान लाभान्वित हुए थे, अच्छी रिकवरी के कारण किसानों को एफआरपी दर से 104 रूपए प्रति क्विंटल अतिरिक्त भुगतान प्राप्त होना था। जिसके लिए किसानों को 30.7 करोड़ का भुगतान होना था। प्रथम किस्त बाद शेष भुगतान 18.8 करोड़ आज जारी कर दी गई है। इस प्रकार अब पेराई सत्र 2021-22 का कोई भी भुगतान कारखाने में शेष नहीं रहा।