राष्ट्रीय पोषण माह” अंर्तगत एक माह तक उत्कृष्ट कार्य करने पर रासेयो दशरंगपुर की दोनों इकाई कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा से हुई सम्मानित
“राष्ट्रीय पोषण माह” अंर्तगत एक माह तक उत्कृष्ट कार्य करने पर रासेयो दशरंगपुर की दोनों इकाई कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा से हुई सम्मानित
“हेमचंद यादव दुर्ग विश्वविद्यालय से सम्बद्ध दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, कबीरधाम, बेमेतरा पाँच जिलों की स्कूल की रासेयो इकाईयों में एक ही स्कूल की दोनों इकाई को पुरस्कार मिलने वाला – दशरंगपुर स्कूल – विश्वविद्यालय का प्रथम स्कूल बना
“रासेयो दशरंगपुर” की दोनों इकाई पुरस्कृत, बना विश्वविद्यालय में दो इकाई पुरस्कृत होने वाला पहला स्कूल
##################
“राष्ट्रीय पोषण माह” के अंर्तगत आहार एवं पोषण के महत्व विषय पर, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय – दुर्ग से सम्बद्ध पॉच जिलों राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, दुर्ग, बालोद के महाविद्यालयों व स्कूलों की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों के मध्य प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – दशरंगपुर की महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश नंदिनी व संयुक्त इकाई के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू ने प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी तथा जिला संगठक डाॅ. के.एस.परिहार केमार्गदर्शन में 1 सितंबर से 30 सितंबर 2022 तक पूरे एक माह विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित पाँच थीम, महिला स्वास्थ्य, बच्चा और शिक्षा-पोषण भी पढाई भी खेलो और पढो, लैंगिक संवेदनशीलता एवं जल संरक्षण और प्रबंधन, आदिवासी क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों के लिए पारंपरिक भोजन पर दशरंगपुर के आसपास के 10 गांवों में सायकल रैली, नारों – श्लोग्नों का दीवार लेखन, मानव श्रृंखला बनाकर, निबंध प्रतियोगिता, थाली सजाओं प्रतियोगिता व प्रश्नमंच प्रतियोगिता कर जन-जागरूकता अभियान चलाकर, “राष्ट्रीय पोषण माह के अंर्तगत लोगों को आहार व पोषण के महत्व को बताया गया, इस दौरान विभिन्न आयोजन किये गये।” महिला शिक्षा “पर “नुक्कड नाटक” का मंचन कर महिला शिक्षा का महत्व बताया गया, लोगों को संतुलित आहार लेने आह्वान किया गया, गोदग्राम बेतर में नेतृत्व क्षमता के विकास हेतु “बाल केबिनेट” का गठन कर पद अनुरूप बैच का वितरित कर, पद- गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। स्वयंसेवकों द्वारा नहर – तालाब- पोखर के जल का रंग स्वाद, उसके स्त्रोत का सर्वे कर जल प्रबंधन व जल संरक्षण का वृहद कार्य किया गया। स्वयंसेवकों ने 10 ग्रामों के हजारों लोगों तक महिला-बच्चों के स्वास्थ्य–पोषण, आंचलिक खेलकूद, पारंपरिक भोजन, इत्यादि पर कार्य करते हुए शासन की योजनाओं को भी जन-जन तक पहुँचाया । उक्त सभी कार्य का एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार कर हेमचंद यादव विश्वविद्यालय – दुर्ग में जमा की गई, जिसमें विश्वविद्यालय के उच्च स्तरीय निर्णायक मण्डल द्वारा, पाँच जिलों की रासेयो इकाई के कार्य का मूल्यांकन किया , जिसमें 13 महाविद्यालयों व चार स्कूल की इकाईयों को उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत करने हेतु चयनित किया गया। गौरव की बात यह रही कि पूरे विश्वविद्यालय में चार “प्रोत्साहन पुरस्कार” स्कूल की इकाइयों को दिये गये, जिसमें चार में से दो “प्रोत्साहन पुरस्कार”‘शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – दशरंगपुर की संयुक्त इकाई व महिला इकाई को मिला। संयुक्त इकाई के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू व महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश नंदिनी को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय-दुर्ग के गरिमामय समारोह में विगत दिनों कुलपति डॉ. अरूणा पल्टा, कुलसचिव श्री भूपेन्द्र कुलदीप कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आर.पी. अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया। पाँच जिलों की स्कूल की रासेयो इकाई में चार “प्रोत्साहन पुरस्कारों में से दो “प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त करने पर प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी, एस. एम. डी. सी. अध्यक्ष महेश केशरी, पूर्व एस.एम. डी. सी. अध्यक्ष नरेश केशरी ने कार्यक्रम अधिकारी द्वय हेमधर साहू तथा दुर्गेश नंदिनी व स्वयंसेवकों को बधाई व शुभकामनायें दी है।