छ.ग. यादव ठेठवार युवा संगठन की बैठक रिसाली में संपन्न, सौपीं गई जिम्मेदारी
भिलाई / छ.ग. यादव ठेठवार युवा संगठन की बैठक रविवार दिनांक 24.09.2019 को भिलाई रिसाली में संपन्न, जिसमे प्रमुख रूप से संगठन विस्तार के लिये आहूत किया गया था कार्यक्रम की अध्यक्षता ठेठवार संगठन के प्रदेश संयोजक जयप्रकाश यादव ने किया । अध्यक्षता कर रहे जय प्रकाश यादव ने अपने चिरपरिचित ओजस्वी वक्तव्य से कहा कि श्री कृष्ण प्रेरित संगठन मार्ग पर चलकर ही समाज एकजुट हो सकता हैं। समाज के उत्थान के विभिन्न आयामो में सभी को अपनी पूरी क्षमता के साथ आगे आने की आवश्यकता है। बैठक में प्रदेश के सभी यादव समाज के युवाओं को एकजुटता के साथ समाजहित में अनुकरणीय कार्य करने एवं सामाजिक राजनीति और संस्कृति कार्यक्रमो समाज के युवाओं के महत्व को संदर्भित किया गया संगठन का विस्तार कार्य को देखते हुए भिलाई में अध्यक्ष की नियुक्ति किया गया ।
जिसमे भिलाई नगर के निम्न पदाधिकारी को नियुक्ति किया गया ।
पुखराज यादव सलाहकार,. बलराम यादव संरक्षक,. वीरेंद्र यदु अध्यक्ष,. प्रवीण यदु,. राजेंद्र यादव कोषाध्यक्ष,. सत्येंद्र यादव महासचिव, गजेंद्र यादव, रामाधार यादव, सूर्यकान्त यादव, सचिन यादव सचिव, राजू यादव, मोहन यादव उपाध्यक्ष, कन्हैया यादव, आशिष यादव, नरेन्द्र यादव, प्रकाश यादव संगठन मंत्री, लोकचंद्र यादव, नीरज यादव प्रचार मंत्री, पवन यादव, केवल यादव विशेष सहायक, कमलेश यादव, रवि यादव, भागवत यादव, गेंदसिंह यादव, झुमन यादव, अजय यादव, पिंकू यादव मनोनीत हुए।
इस प्रकार जिला कार्यकारणी की नियुक्ति को संपन्न किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश पदाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि . पुमेंद्र यदु प्रदेश संयोजक,. जितेंद्र यदु प्रदेश महासचिव . नरोत्तम यदु प्रदेश सचिव,. बसंत यदु प्रदेश प्रवक्ता . बिहारीलाल यदु जिला सलाहकार बेमेतरा . प्रशान्त यदु ब्लाक सचिव बेमेतरा एवं संगठन के कार्यकर्ताओं भारी संख्या में उपस्थित रहे ।