कभी-कभी भगवान स्वंय रक्तदाता बनकर दुसरो की जिंदगी बचाते है—घनश्याम श्रीवास
*कभी-कभी भगवान स्वंय रक्तदाता बनकर दुसरो की जिंदगी बचाते है—घनश्याम श्रीवास*
!बिलासपुर :-
दुसरो के जरूरत पर काम आए ऐसी नही सबकी तकदीर! अपने पराए में भेद करे न कभी, ऐसे होते है *रक्तवीर*
भगवान होते नही, कभी-कभी वो स्वंय रक्तदाता बनकर दुसरो की जिंदगी बचाते है रक्तवीर!
जनस्वास्थ केंद्र गनियारी कोटा/ बिलासपुर में एक महिला शैलेद्री पड़वार जिला डिंडौरी मध्यप्रदेश निवासी को तत्काल 3 यूनिट O+ ब्लड़ के आवश्कता पड़ने पर जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ समिति के *संस्थापक घनश्याम श्रीवास* को जानकारी मिलते ही समिति के वाट्सप मीडिया में फार्मेट बना कर शेयर किया। फिर कम्प्यूटर में अपलोड डोनर लिस्ट में विनय कुमार श्रीवास गमजू निवासी {श्री ,,,,,,शिक्षाक जी बिलासपुर } मेन्स जेंड पार्लर मंडी चौक तखतपुर संचालक जितेंद्र कुमार श्रीवास से बात किया। तीनों लोगों ने बिना समय गवाएं तत्परता के साथ अपने सभी कार्य छोड़कर निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद मरीज के लिए जनस्वास्थ केंद्र गनियारी कोटा मे पहुचकर करके B+, AB+, और B निगेटिव ब्लड एक रक्तदाता ने अपना अमूल्य ब्लड प्रथम बार डोनेट किया। ऐसे वीर रक्तदानीयो को इनकी स्वस्थ जीवन व उज्जवल भविष्य की हम प्रभु श्री रामचंद्र के कामना करते है!!
इस पुनीत जनसेवा कार्य के लिए जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ के सभी संचालकों संदीप यादव जी, आकाश यादव, मनोज कश्यप, कैलाश धुरी, दुष्यंत साहू, शिवदास मानिकपुरी, वेदप्रकाश साहू ओंकार साहू, पप्पू साहू, ओम प्रकाश जायसवाल, मनोज जायसवाल, कुशाल सोनकर, कृष्णा दास,दुर्गेश साहू आदि सभी संचालकगण की ओर बहुत बहुत धन्यवाद व साधुवाद
_आपको व आपके समस्त परिवार को हमेशा खुशी प्रदान करें और आगे भी इसी तरह लोगो को मदद करने के लिए प्रेरित करते रहें!_💐✍️🩸
कार्यालय तख़तपुर
जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तख़तपुर +918120128672 छत्तीसगढ़