छत्तीसगढ़

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला राहटादाह(धमधा) में जुनून ग्रुप के द्वारा नीम,करंज,गुलमोहर,कचनार आदि किस्म के 250 पौधों का रोपण किया गया।

तरकोरी (धमधा) से खुमान सिंह की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ दुर्ग धमधा :- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला राहटादाह(धमधा) में जुनून ग्रुप के द्वारा नीम,करंज,गुलमोहर,कचनार आदि किस्म के 250 पौधों का रोपण किया गया। जुनून ग्रुप का उद्देश्य पृथ्वी को हरा भरा बनाने की कोशिश है। जुनून ग्रुप में वृक्षारोपण के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया पौधारोपण कार्य में जिला पंचायत सदस्य चंद्रकला मनहरे,प्रधान पाठक निरेश कुमार पिमरिया (शा.पू.मा.शाला राहटादाह) ओमकारेश्वर वर्मा,दीप लता अग्रवाल, सरपंच ग्राम पंचायत राहटादाह बिंदु भूषण सिंह राजपूत,शाला विकास समिति अध्यक्ष सुरेश ठाकुर,नागेश्वर दास वैष्णव एवं जुनून ग्रुप के संस्थापक रमेश यादव,सह संस्थापक शंकर सिन्हा,अध्यक्ष तेजेश्वर ध्रुवे,संरक्षक राजाराम यादव,सदस्य चंद्रशेखर सिन्हा,चेतन साहू,रविंद्र राजपूत,जागेश्वर जोशी,मयंक वर्मा,मुकेश यादव,राहुल मिर्जा,छवि ध्रुवे,भागीरथी यादव उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button