जिस संस्थान को हमेशा गरीबों और बुजुर्गो का मिलता है आशीर्वाद वह करता है निरंतर प्रगति-कुलवति डॉ. भूपेन्द्र कुलदीप
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। छत्तीसगढ वाणिज्य एंव विज्ञान महाविद्यालय सेक्टर 6 द्वारा गत दिवस गरीबों की सेवा एक परोपकार के तहत कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। गया। इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि हेमचंद विश्वविद्यायल दुर्ग के कुलसचिव डॉ भूपेंद्र कुलदीप थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छग वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय के डायरेक्टर मो. ताहिर खान ने की। इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में महाविद्यालय की एचओडी पूनम पटेल उपस्थित थी।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमचंद विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ भूपेंद्र कुलदीप, महाविद्यालय के डायरेक्टर मो. ताहिर खान, एचओडी पूनम पटेल, व छग वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं गालिब मेमोरियल हायर सेकण्डरी स्कूल के सभी शिक्षको के साथ पुलगांव के वृद्धाश्रम पहुंचकर उनके साथ कई घंटे समय बिताये और उनका हालचाल जाना और वहां रह रहे सभी बुजुर्र्ग पुरूष एवं महिला को श्री कुलदीप, मो. ताहिर खान, पूनम पटेल ने अपने कर कमलो द्वारा कंबल वितरित किये। इस ठंढ में उनको कंबल मिलते ही इन सभी बुजुर्गों के चेहरे की खुशी से खिल गये और इन बुजुर्गो ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. भूपेन्द्र कुलदीप और महाविद्यालय के डायरेक्टर मो. ताहिर खान,एचओडी पूनम पटेल को अपना आशीवा्रद दिया।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्री कुलदीप एवं डायरेक्टर मो. ताहिर खान अपने महाविद्यायल और स्कूल के सभी प्रध्यापकों और अध्यापकों व स्टाफ को लेकर रूआबांधा यतीमखाना पहुंचे और यहां दूर दराज व दिगर प्रदेश से यहां तालिम हासिल करने आये यतीम व गरीब बच्चों से मुलाकात किये और उनका भी हाल चाल जाने व उनको भी कंबल वितरित किये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि हेमचंद विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ भूपेंद्र कुलदीप ने छग महाविद्यालय द्वारा एवं महाविद्यालय के डायरेक्टर मो. ताहिर खान द्वारा गरीबों की सेवा एक परोपकार के तहत लगातार किये जा रहे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कि महाविद्यालय परिवार द्वारा एवं इसके डायरेक्टर श्री खान द्वारा लगातार गरीबों, यतीमोंं और बुजुर्गों की सेवा वर्षोँ से करते आ रहा है ये बहुत ही तारीफे काबिल है। गरीबों और बुजुर्गों की सेवा करने पर जो दिल को सूकुन मिलता है, वैसा सूकुन और किसी भी काम में नही मिलता है। इनकी सेवा करने से लगातार जहां गरीबों की दुआएं मिलती है वहीं बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलता है और जिनके पास ये दुवाओं और आशीर्वाद की दोनो पूंजी है, वह आज के दौर में सबसे अधिक खुशनसीब है। जिस संस्थान को बुजुगों की दुवाएं मिलती है वह संस्थान निरंतर प्रगति करता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक विद्या चोपड़े, नसीम बानो, सुश्री आशारानी, भूभारती साहू, संजय सिंह, द्रोपती सिह, गीतापाल, शमशीर सिवानी, सीएच सौजन्या, रीना पाण्डेय, शाजिया फिरदौस, विक्रम पाठक, संजय शर्मा, सूरज चतुर्वेदी, सारंग राजपूत, के अलावा गालिब मेमोरियाल हा.से. स्कूल की प्राचार्य सुश्री गुणा लक्ष्मी, वरिष्ठ शिक्षिका रेनू सिंह, शौबी नाज, पूनम सिंह, शुभ्रा साव, रंजना दिवाकर, दीपा दुबे, सविता मैडम सहित महाविद्यालय एवं स्कूल के समस्त स्टाफ मौजूद थे।