छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
छग उर्दू अकादमी के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष और सभी सदस्य आज करेंगे पदभार ग्रहण
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
रायपुर। छत्तीसगढ उर्दू अकादमी के नवनियुक्त अध्यक्ष इदरीश गांधी एवं उपाध्यक्ष नजीर कुरैशी के साथ ही मनोनित सभी सदस्य नजीर अहमद सिद्दिकी, सत्तार अली, सगीर कुरैशी, रिजवान खान, इस्माईल खान, गुलाबुद्दीन, एजाज खोखर, मुनव्वर अली, श्रीमती हाजरून खान, अब्दुल शाहिद कुरैशी, बदरूद्दीन इराकी, सादिक बैलिंम एवं शब्बीर खान, आज अपना पदभार ग्रहण करेंगे। उक्त जानकारी देतु हुए छग उर्दू अकादमी के सचिव एम आर खान ने बताया कि पदभार ग्रहण समारोह का आयोजन 24 नवंबर को दोपहर 12 बजे कन्वेंशन हॉल, न्यू सार्किट हाउस सिविल लाईन रायपुर में रखा गया है।