छत्तीसगढ़

शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर में आज मतदाता जागरूकता अभियान हेतु स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण।

शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर में आज मतदाता जागरूकता अभियान हेतु स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण।

भूपेंद्र साहू
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
शासकीय बुनियादी प्रशिक्षण संस्था बिलासपुर में संस्था के प्राचार्य श्री अहर्लिश पाल की अध्यक्षता, श्री दिलीप कुमार शर्मा कार्यक्रम अधिकारी के संयोजन एवं डाक्टर तरुण धर दीवान प्राध्यापक (जिला नोडल अधिकारी जिला निर्वाचन बिलासपुर) की उपस्थिति में संस्था के प्रथम व द्वितीय वर्ष के स्वयंसेवकों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने , नाम हटाने तथा नाम से आधार लिंक करने हेतु प्रपत्रों की संपूर्ण जानकारी स्वयं करके सीखाया गया।
स्वयंसेवकों ने बहुत आसानी से डाक्टर दीवान के निर्देशन में अपना नाम जोड़ा। आधार नंबर को जोड़ा। इस कार्य में अविनाश तथा श्रुति साहू ने सहयोग किया । स्वयंसेवकों में सिमरन, तरुणा, पल्लवी, शारदा, सुधा, ज्योति, पुरुषोत्तम, गेंदलाल, भंजन सिंह, नेहा, श्रेया, रेवती रमण, राहुल सहित 90 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
प्राचार्य महोदय ने सभी को शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम अधिकारी दिलीप शर्मा ने जिला नोडल को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button