कलेक्टर जनदर्शन में उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण, मजदूरी भुगतान, सोलर लाईट एवं पंप लगाने संबंधी मिले आवेदन
कलेक्टर जनदर्शन में उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण, मजदूरी भुगतान, सोलर लाईट एवं पंप लगाने संबंधी मिले आवेदन
नारायणपुर, 21 नवंबर 2022- शासन की मंशानुरूप जिले के आमजनों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी द्वारा दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आये ग्रामीणों के आवेदनों एवं मांगों की सुनवाई की गयी। यह आयोजन कलेक्टोरेट में प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक किया गया, जिसमें जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों ने आकर अपनी मांग एवं समस्याओं संबंधी आवेदन दिया। प्राप्त आवेदनों में ग्राम मुरनार की कलाबती कोर्राम ने उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण एवं सड़क निर्माण में लगे मशीन एवं मजदूरी भुगतान के साथ ही ग्राम मुरनार में हाईमास्ट सोलर लाईट लगवाने संबंधी आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि ग्राम में उप स्वास्थ्य केन्द्र न होने के कारण ग्रामीणों को उपचार करने के लिए अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों का रूख करना पड़ता है, जिससे ग्रामीणों को दिक्कत आ रही है। इसी प्रकार ग्राम में ही ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य का मजदूरी भुगतान लंबित रखा गया है। इसके साथ ही ग्राम जाटलूर के संतूराम एवं अन्य ग्रामीणों ने शाला में शिक्षकों की कमी से अवगत कराते हुए अतिथि शिक्षकों की भर्ती की मांग की। वहीं ग्राम खड़कागांव के ग्रामीणों द्वारा ग्राम हैंडपंप में सोलर पंप लगाने संबंधी आवेदन दिया गया। जनदर्शन में प्राप्तआवेदनों पर कलेक्टर श्री रघुवंशी द्वारा सभी आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक मांगों और आवेदनों को शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया।