डिंडोरी में पहली बार हुआ मिस-मिसेस व प्रिंसेस 2022 कॉम्पटीशन का आयोजन
जूही छावड़ा मिस व वैशाली मिसेस डिंडोरी विजेता,आराध्या मरकाम बनी प्रिंसेस डिंडोरी
डिंडोरी में पहली बार हुआ मिस-मिसेस व प्रिंसेस 2022 कॉम्पटीशन का आयोजन
डिंडोरी। नर्मदा पुलपार स्थित कोणार्क गार्डन में गुरूवार की शाम मिस-मिसेस व प्रिंसेस 2022 कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया। जिसमे 3 साल की बच्चियों से लेकर युवतियां और महिलाओं ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में बॉलीबुड एक्टर नीरज राजपूत सहित जानी मानी हस्तियां पहुंची। जहां डिजाइनर ड्रेस में युवतियों-महिलाओं ने रेंप वॉक किया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि मेकलाफिल्म्स के प्रोड्यूसर व गीतकार रविराज बिलैया, विशिष्ट अतिथि के तौर पर अभिनेत्री तनुप्रधान, रानी दुर्गावति यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रेसीडेंट राजू खान, नगर परिषद उपाध्यक्ष सारिका नायक मौजूद रहीं।
बॉक्स….
ये रहीं विजेता और रनर-अप
कार्यक्रम की आयोजक ज्याति नामदेव ने बताया कोणार्क गार्डन में गुरूवार को दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें मिस डिंडोरी का खिताब जूही छाबड़ा, मिसेस डिंडोरी वैशाली और प्रिंसेस का खिताब अराध्या मरकाम ने जीता। मिसेस में पहली रनरअप आरती सिन्हा और दूसरी भूमी नामदेव रहीं। मिस प्रतियोगिता में पहली रनरअप साक्षी पटेल और दूसरी पारूल गवले रहीं।
बॉक्स…..
मिला हजारों रूपए का प्राइस
मिस, मिसेस और प्रिंसेस कंपटीशन में नगर की महिलाओं, युवतियों ने शिरकत की। मिस कॉम्पटीशन में 16 प्लस ऐज की लड़कियां, प्रिंसेस में 3 से 10 साल की बच्चियां और मिसेस में महिलाओं ने ग्लेमर का हुनर दिखाया। प्रत्येक केटेगरी में 10-10 यानी 30 प्रतिभागी शामिल रहे। मिस-मिसेस केटेगरी में पहला प्राइस 5000, द्वतीय 3000 एवं तीसरे को 1000 की राशि और प्रत्येक प्रतिभागी को शील्ड प्रदान की गई। वहीं प्रिंसेस में 2 हजार की राशि व शील्ड दी गई।
बॉक्स…
बोलीवुड से आए जज
कार्यक्रम में सेलेव्रेटी के तौर बॉलीवुड एक्टर नीरज राजपूत, मिसेस सेंट्रल इंडिया 2022 मीनाक्षी सैलानी और मॉडल मुक्ति अहिरवार डिंडोरी आईं। सेलेव्रेटी के साथ साथ इन्होंने तीनों केटेगरी में जज की भूमिका निभाई।