बाल सुरक्षा सप्ताह ,चाइल्ड लाईन से दोस्ती “कार्यक्रम मनाया गया”
“बाल सुरक्षा सप्ताह ,चाइल्ड लाईन से दोस्ती “कार्यक्रम मनाया गया” कवर्धा छत्तीसगढ़
दिनांक 14 से 20 नवंबर तक कबीरधाम जिले में बाल सुरक्षा सप्ताह एवं “चाइल्ड लाइन से दोस्ती ” सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत् शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर में पुलिस विभाग एवं चाइल्ड लाईन की टीम पहुँची एवं रासेयो की महिला इकाई की कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश नंदिनी, एवं संयुक्त इकाई के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू के नेतृत्व में, पेंटिंग, कविता, रंगोली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता रखी गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. के. एस. परिहार, जिला संगठक रासेयो बेमेतरा-कबीरधाम ने एन.एस.एस. ध्वज का ध्वजारोहण कर, मॉ सरस्वती की पूजा-आराधना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वागत गान पश्चात् मुख्य अतिथि ए.एस.पी. मनीषा ठाकुर रावटे ने सोशल साइट में दिए गए लिंक पर विश्वास ना करने तथा बच्चों को उनके अधिकार व बच्चों-बालिकाओं हेतु बने कानून एवं पास्को एक्ट पर विस्तार से जानकारी दी तथा उन्होंने दुर्घटना, आगजनी व आपात समय में समस्या आने पर फ्री डॉयल 112, से सहायता लेने की बात भी कही। महिला सेल से महिला प्रधान आरक्षक ज्योति मरकाम, एवं महिला आरक्षक प्रेमलता ने महिला व बालिकाओं को, नशा, उत्पीडन व किसी भी अप्रिय घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस की सहायता लेने की बात कही। उक्त कार्यक्रम में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष महेश केशरी ,पूर्व एस.एम.डी.सी. अध्यक्ष नरेश केशरी,प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंन्द्रवंशी का विशेष मार्गदर्शन रहा । “सेंटर कोऑर्डिनेटर चाइल्ड लाईन-आस्था समिति'”चाइल्ड लाईन परियोजना कबीरधाम महेश निर्मलकर ने चाइल्ड लाईन की सेवाओं तथा “चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम”की जानकारी देते हुए कहा कि समस्या होने पर बच्चे, 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन की मदद ले सकते हैं। “लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर”चंद्रिका दास मानिकपुरी ने बाल श्रम उन्मूलन की जानकारी दी तथा बच्चों से बाल मजदूरी ना कराने, व बच्चों को किसी भी हाल में शोषण ना करने की जानकारी देते हुए बताया कि, ऐसा होने पर कडें कानूनी प्रावधान बनाये गये हैं, जिसमें दण्ड का भी प्रावधान हैं, साथ ही बाल विवाह ना करने अपील की गई। दशरंगपुर चौकी प्रभारी संजय मेरावी ने बच्चों को बिना लायसेंस दुपहिया-चार पहिया वाहन ना चलाने कहा तथा दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने तथा यातायात के नियमों का पालन करने कहा। टीम मेंबर आरती यादव ने बच्चों को गुड टच-बैड टच, नशीले पान मसाला, व नशे की लत से दूर रहने की जानकारी दी। अध्यक्षता कर रही जिला संगठक डॉ. के.एस. परिहार ने “नशे” से समाज व परिवार पर पडने वाले दुष्प्रभाव को बताई। स्कूल परिसर में रंगोली प्रतियोगिता, पेंटिग प्रतियोगिता, एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता आयोजित की गई. सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिता में कविता एवं साथी ने प्रथम एवं अंजली एवं साथी ने दूसरा स्थान तथा पेंटिग प्रतियोगिता में “सिंहाजली निषाद-कक्षा-12वीं कलाप्रेमी स्थित पर रही ।ये सभी चयनित बच्चे अब अपनी प्रतिभा का लोहा, जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मनवायेंगें। कार्यक्रम में पंच प्रतिनिधि जय किशोर श्रीवास्तव, एस.एम.डी.सी. सदस्य श्यामू गंधर्व ने भी बाल अपराध व बाल अपराध के कारणों व उसके निराकरण तथा बाल न्यायालय की जानकारी दी। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू ने, “बच्चों की हेल्प लाईन, 1098 चाइल्ड लाईन” व “बच्चे मन के सच्चे, काम पर नहीं ; स्कूल में अच्छे”” श्लोगनों से कार्यक्रम में उर्जा का संचार किया। वरिष्ठ व्याख्याता ममता मिश्रा के द्वारा आभार प्रदर्शन से कार्यक्रम का समापन हुआ। उपरोक्त कार्यक्रम में व्याख्याता कल्पना बावनकर, बद्री प्रसाद सोनी, रज्जी कौर चॉवला, राधिका महोबिया, अमजद, शिक्षक गोविन्द पयासी, अब्दुल, व्यावसायिक शिक्षक वैभव श्रीवास, वेदप्रकाश साहू,शिक्षक राजाराम साहू ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चन्द्रवंशी ने बच्चों की सुरक्षा के लिए चलाये जा रहे ” बाल सुरक्षा सप्ताह ” के इस अभिनव पहल को ,बच्चों में जागरूकता लाने के लिए “मील का पत्थर ” बताया।