बिलासपुर

रतनपुर पुलिस की चोरो के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी,चोरी के चंद घंटे बाद ही तीसरी बार पकडे गये माल सहीत आरोपी


*-एक ही रात में अलग अलग घरो में नकबजनी कर फरार आरोपीगण थाना रतनपुर पुलिस की गिरफत में।*
*नकबजनी को वारदात कर रातोरात पाली क्षेत्र भागकर ससुराल मे छिपे चोर व उसके साले को चोरी के शत प्रतिशत माल बरामद सहित किया गिरफतार*।
जप्त मश्रूका
1 मोबाईल 02 नग टच स्क्रीन व 1 की पेड ,
2 चांदी का करधन,01 जोडी
3 चांदी का पायल 01 जोडी ,
4 बिछिया 01 नग
5 सोने का 01 नग लॉकेट
6 सोने का मंगलसुत्र 07 फर ,
7 सोने का गेहूं दाना दो नग
8 नगदी रकम 15000 रू ,जुमला कीमती 74000 रू
–00–
विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 17-11-2022 के दरमियानी रात बगदेवा पथरापाली 02 अलग अलग घर मे तथा नवापारा लिम्हा में रात में अज्ञात चोर द्वारा (1) तीन नग मोबाईल -02 टच स्क्रीन व 1 की पेड मोबाईल ,(2) चांदी का करधन 01 जोडी (3) चांदी का पायल 01 जोडी , (4) बिछिया 01 नग (5) सोने का 01 नग लॉकेट (6) सोने का मंगलसुत्र 07 फर वाला (7) सोने का गेहूंदाना दो नग, (8) नगदी रकम 20000 रू जुमला कीमती 74000 रू चोरी कर फरार हो गये हैं कि रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध क्रमांक 658/2022 व 659/2022 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध करने पश्चात अज्ञात चोरो की पतासाजी हेतु श्रीमान उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया बिलासपुर श्रीमति पारूल माथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राहूल देव शर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा श्री आशीष आरोरा के निर्देशन पर थाना प्रभारी रतनपुर प्रसाद सिन्हा के नेत़ृत्व में थाना से टीम गठित कर त्वरित पतासाजी हेतु एसीसीयू से सम्पर्क कर चोरी हुये मोबाईल का लोकेशन लिया गया मोबाईल का लोकेशन थाना पाली क्षेत्र बीहण जंगल इलाका भंडारखोल में मिला तत्काल टीम रवाना किया गया एवं स्थानीय थाना पाली पुलिस के मदद से लोकेशन पर पहुचने पर दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे संदेह पर घेराबंदी कर पकड़ा गया व पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगे जिनके कब्जे से चोरी की मश्रूका मोबाईल 03 नग दोनो संदेही से मिला नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम बबलू तथा दुसरे ने रवि बताया जिनसे कडाई से पूछताछ करने पर चोरी गये मश्रूका एवं नगदी रूपये रवि अगरिया के घर भंडारखोल में छिपा कर रखना बताये जिनके कब्जे से एक काला पीठठू बैग में चोरी गये मश्रूका मोबाईल ,सोने चांदी के जेवर ,नगदी रकम 15000 रू ,कुल जुमला किमती 74,000 रू को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया हैं आरोपीयो को गिरफतार किया गया हैं जिन्हे मान न्यायालय पेश किया जाता है ।
गिरफतार आरोपी
1 *बबलू रजक पिता  आनंद राम रजक उम्र 21 साल साकिन ग्राम ढेलवाडीह थाना कटघोरा जिला कोरबा छ0ग0* ।
2 *रवि अगरिया पिता  संतलाल अगरिया उम्र 19 साल साकिन ग्राम भंडारखोल थाना पाली जिला कोरबा छ0ग0* ।
अधिकारी/कर्मचारी टीम – थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा ,प्रआर राधेलाल ध्रुर्वे ,मनोज यादव ,आरक्षक – दीपक मरावी,राहूल जगत, कीर्ति पैकरा, नंदकुमार यादव, रामधीर टोप्पो ,
एसीसीयु प्रभारी निरीक्षक हरविंदर सिंह,उपनिरीक्षक अजय वारे,आरक्षक हेंमत सिंह
थाना पाली कोरबा – प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव,आरक्षक शैलेद्र तवर, विवेक तिर्की का योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button