दोस्तों के साथ पिकनिक गया छात्र दीपांश का मरोदा डेम में डूबने से मौत एसडीआरएफ के गोताखोरों ने आज बरामद किया शव
भिलाई। एसडीआरएफ के गोताखोरों ने आज सुबह रेस्क्यू प्रारंभ किया तो गीतांश के परिजन मौके पर मौजूद रहे। बेटे का शव सामने देख परिजन बिखल पड़े। इसके साथ ही कह रहे थे कि काश दीपांश के डूबने की जानकारी उसके दोस्तों ने जल्दी दे दिया होता तो शायद बेटे की जान बच जाती। दरअसल डेम में नहाने उतरे दीपांश के कहीं नजर नहीं आने से उसके दोस्त बहुत डर गए थे। इसलिए काफी देर तक बिना किसी को जानकारी दिए वे घटना स्थल पर डटे रहे। जब दोस्तों ने घटना की जानकारी साझा करने की हिम्मत दिखाई तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
भिलाई। मरोदा डेम में डूबने से दसवीं के एक छात्र की मौत हो गई है। शुक्रवार सुबह एसडीआरएफ के गोताखोरों ने मृतक छात्र का शव डेम से बाहर निकाला। मृतक छात्र अपने दस दोस्तों के साथ गुरुवार दोपहर को डेम के किनारे पिकनिक मनाने गया था। इसी दौरान वह नहाने के लिए पानी में उतर गया। गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उतई थाना पुलिस ने बताया कि मृत छात्र भिलाई के सेक्टर 10 का रहने वाला है। गीतांश हिरवानी गुरुवार को डेम में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया। छात्र के दोस्तों ने बताया कि वे सभी एक साथ बैठकर खाना खा रहे थे। इसी बीच गीतांश डेम के पानी की ओर गया और उतरकर नहाने लगा। जब दस मिनट बाद वह वापस नहीं आया तब जाकर देखा तो वह कहीं दिखाई नहीं दिया।
इसके बाद हम सभी बहुत डर गए थे। इसलिए काफी देर बाद सबको बताया कि गीतांश डेम में डूब गया है। सूचना पर पुलिस की मौजूदगी में एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। आखिरकार रात हो जाने पर अगले दिन सुबह फिर से रेस्क्यू करने का निर्णय लिया गया।
आज सुबह एसडीआरएफ के गोताखोरों ने डेम में उतरकर प्रयास किया तो गीतांश का शव बरामद हो गया। मामले में उतई पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम किया है।