सुगम यातायात प्रबंधन में सहभागी होंगे एनसीसी एनएसएस एवं स्काउट कैडेट पुलिस मुख्यालय ने ली बैठक
सुगम यातायात प्रबंधन में सहभागी होंगे एनसीसी एनएसएस एवं स्काउट कैडेट पुलिस मुख्यालय ने ली बैठक
भूपेंद्र साहू
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
जिले में अब सुगम यातायात प्रबंधन में एनसीसी एनएसएस स्काउट गाइड के कैडेट भी सहभागी होंगे।
इस आशय की आज पुलिस मुख्यालय द्वारा एक वर्चुअल बैठक आयोजित की गई बैठक में जिले में एनसीसी एनएसएस एवं स्काउट गाइड के छात्रों को भी यातायात के प्रति प्रशिक्षित कर उन्हे भी यातायात में लगे कर्मचारियों के साथ सुगम यात्रा प्रबंधन हेतु लगाया जाना निश्चित किया गया है।
आज पुलिस मुख्यालय द्वारा ली गई वर्चुअल बैठक में यह बात बताई गई साथ साथ सुरक्षित यातायात के प्रति सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किए जाने की बात कही गई यातायात प्रबंधन में लगे कैडेटों को जैकेट की भी भविष्य में व्यवस्था की जाएगी तथा इस दिशा में अच्छे कार्य करने वाले क्रेडिट को प्रोत्साहित करते हुए प्रमाण पत्र भी प्रदाय किए जाएंगे इस संबंध में आज ली गई। वर्चुअल बैठक में यातायात बिलासपुर के प्रभारी डीएसपी संजय साहू जिला रोड सेफ्टी सेल यातायात के प्रभारी सब इंस्पेक्टर उमा शंकर पांडे अटल बिहारी वाजपई विश्वविद्यालय बिलासपुर के समन्वयक श्री मनोज सिन्हा एनसीसी महाविद्यालय के लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा स्कूल एनसीसी से अशोक कुमार नगपुरे तथा स्काउट एंड गाइड से श्रीमती माधुरी यादव एवं एनआईसी के प्रकाश मांझी शामिल हुए वर्चुअल बैठक में आपसी संबंध से जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास किया जाना तय किया गया कैडेटों से शाम 3:00 से 6:00 के बीच जो अधिक दुर्घटना का काल होता है इस समय यातायात में सहयोग लिया जाएगा साथ ही पुलिस मुख्यालय रायपुर से अंतर विभागीय लीड एजेंसी के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा ने कार्यक्रम के समापन में आलोच्य वर्ष के उत्तरार्ध में पुनः इस आशय की एक बैठक ली जाकर समीक्षा किया जाना बताया।