95 कि मी सफर कर देर रात में भी युवाओं ने की रक्तदान
*95 कि मी सफर कर देर रात में भी युवाओं ने की रक्तदान*
भूपेंद्र साहू
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मुंगेली/बिलासपुर….
वी एस हॉस्पिटल मुंगेली में एक मरीज को ब्लड़ की कमी के दौरान तत्काल ओ पाजीटीव ब्लड़ 4 यूनिट की आवश्कता थी।
जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तख़तपुर छत्तीसगढ़ के संस्थापक घनश्याम श्रीवास को जानकारी मिलते ही संदीप यादव, आकाश यादव द्वारा समिति के निर्धारित फार्मेट में बना कर सोशल मीडिया में शेयर किया।
तत्पश्चात युवा समाज सेवी रक्तवीर भाई टीकाराम साहू बेमेतरा निवासी, अजय श्रीवास, रिंकू यादव मुंगेली, दीपक श्रीवास बेलपान निवासी सभी युवाओं से बात हुआ।
टीकाराम साहू ने तत्परता के साथ अपने सभी कार्य छोड़कर 95 km, बेमेतरा से बिलासपुर दूर तय कर निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद मरीज के लिए अपना अमूल्य ब्लड B+ ब्लड़ रात्रि 10:30 प्रथम बार डोनेट करने तत्काल हंस वाहिनी ब्लड़ सेंटर सरकंडा बिलासपुर पहुँचकर अपना अमूल्य B+ ब्लड़ डोनेट किया।
इस प्रकार मुंगेली और बिलासपुर दोनों जिलों में सही समय पर रक्तदान कर असहाय मरीज की निस्वार्थ भाव से रक्त उपलब्ध कराया गया। समिति की ओर से ऐसे सभी वीर रक्तदानी को इनकी स्वस्थ जीवन व उज्जवल भविष्य की हम प्रभु श्री रामचंद्र के कामना करते है!!
इस पुनीत जनसेवा कार्य के लिए जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ के सभी संचालकगण आकाश यादव,संदीप यादव, मनोज कश्यप, पप्पू साहू, दुष्यंत साहू कैलाश धुरी, अजय श्रीवास, शिवदास मानिकपुरी, वेदप्रकाश साहू, ओंकार साहू, दीपक श्रीवास, ओम प्रकाश जायसवाल, मनोज जायसवाल, रमेश साहू आदि की ओर बहुत-बहुत धन्यवाद व साधुवाद आपको व आपके समस्त परिवार को हमेशा खुशी प्रदान करें और आगे भी इसी तरह लोगो को मदद करने के लिए प्रेरित करते रहें।