अंतर महाविद्यालयीन एकल नृत्य में श्री शंकराचार्य कालेज की छात्रा को मिला प्रथम स्थान

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई के बी.एड. की छात्रा ने अंतर महाविद्यालयीन मैत्री कॉलेज भिलाई में पहुना के संग छत्तीसगढिय़ा रंग में एकल नृत्य में अपनी सहभागिता दी। जिसमें बी.एड. की छात्रा सोनल तिवारी माननीय मुख्य अतिथि डॉ. अरूणा पल्टा, कुलपति, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग के हाथों प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव के कहा कि छात्रों को रंगारंग कार्यक्रम में भाग लेकर अपने छत्तीसगढ़ की सभ्यता को पहचानना आवश्यक है तथा प्रभारी प्राचार्य ने विजेता प्रतिभागी को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी। महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ. अर्चना झा ने कहा कि यह रंगारंग कार्यक्रम अपने छत्तीसगढ़ की सभ्यता का परिचायक है उसे हमें नहीं भूलना चाहिए तथा छत्तीसगढ़ की लोककला और छत्तीसगढ़ की कलाओं में भाग लेकर विजेता छात्रा को शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सदस्यों का योगदान रहा।