सर्विस रोड को कब्जा मुक्त करने अभियान के तिसरे दिन भी हटाए गए अवैध कब्जे
भिलाई। महापौर निर्मल कोसरे के नेतृत्व में नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा द्वारा विगत 03 दिनों से सर्विस रोड को कब्जा मुक्त करने अभियान चलाया जा रहा है। निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी के आदेशानुसार डबरापारा से लेकर हनुमान मंदिर चरोदा तक की दोनो ओर की सर्विस रोड पर दुकानदारों द्वारा अवैध रूप से नियम विरूद्ध लगाए गए बोर्ड, फ्लेक्स, अलमारी, बास-बल्ली, सीढ़ी इत्यादि हटाते हुए चालानी कार्यवाही की गई । नोडल अधिकारी तोडफ़ोड़ कार्यपालन अभियंता सुनिल जैन द्वारा सभी विभागों का दल जिसमें सफाई, स्वास्थ्य, विद्युत संधारण, वाहन शाखा, राजस्व, संपदा को एकत्र रहकर तोडफ़ोड़ की कार्यवाही संपादित करने निर्देशित किया गया था। जिसके अनुसार सहायक अभियंता देवेन्द्र पांडे, स्वास्थ्य अधिकारी अश्वनी चंद्राकर, वाहन शाखा प्रभारी उप अभियंता हेमंत साहू, उप अभियंता वैभव त्यागी, उप अभियंता मुकेश रात्रे प्रमुख रूप से तोडफ़ोड़ दल में उपस्थित रहे।
निगम की जेसीबी से अवैध अतिक्रमण हटाने के साथ निगम के टैक्टर वाहन से रोड का कचरा तथा मलबा भी हटाया गया। जिससे दैनिक सर्विस रोड पर चलने वाले छोटे वाहनों, सायकल एवं पैदल चलने वालों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। महापौर निर्मल कोसरे के द्वारा सभी नागरिकों और व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि सर्विस रोड पर वाहन, ठेला, बोर्ड, रेती, बिल्डिंग मटेरियल रखने से बचें, जिससे आवागमन प्रभावित न हो और हम हमारे निगम क्षेत्र में किसी भी प्रकार की दुर्घटना को होने से रोक पाए।