कलामंदिर में ईडी वक्र्स ट्रॉफी कार्यकौशल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण सम्पन्न
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिये ईडी वक्र्स ट्रॉफी कार्यकौशल प्रतियोगिता का आयोजन विगत दिनों किया गया था। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को आज महात्मा गांधी कलामंदिर सिविक सेंटर में आयोजित एक भव्य समारोह में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक वक्र्स अंजनी कुमार तथा कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रषासन, एम एम गद्रे द्वारा ट्रॉफी व प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया।
इस समारोह में विजेताओं को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि अंजनी कुमार ने प्रतिभागियों और विजेताओं दोनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा कार्मिकों के कौशल को बढ़ाने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है। यह प्रसन्नता की बात है कि संयंत्र के कार्मिकों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से हमारे कार्मिकों के कौशल में निखार आएगा।
ज्ञातव्य हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिये ईडी वक्र्स ट्रॉफी कार्यकौशल प्रतियोगिता का आयोजन गत 19 सितंबर से 29 सितंबर के मध्य 10 ट्रेडों में किया गया था। जिसके लिए 397 कार्मिकों ने 1 अगस्त 2022 से 13 सितंबर के दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र के होम पेज के ई-सहयोग पोर्टल के माध्यम के अपना पंजीयन किया तथा उनमें से 292 कार्मिकों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। मेरिट के आधार पर 292 प्रतिभागियों में से 88 प्रतिभागियों को आज सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त निर्णायकों तथा लैब सहायकों को भी सम्मानित किया गया।
कार्मिकों को प्रोत्साहित करने के लिये पिछले वर्ष से पुरस्कार की राशि व संख्या में वृद्धि भी की गई प्रथम् द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले कार्मिकों को क्रमष: 5000 रूपये, 4000 रूपये व 3000 रूपये तथा सांत्वना पुरस्कार की राषि भी बढ़ा कर 1000 रूपये कर दी गई है। विगत वर्ष से जिन ट्रेडों में 30 व उससे अधिक प्रतिभागियों ने पंजीयन किया था उनमें चतुर्थ व पंचम् पुरस्कार विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र व 2000 रूपये एवम् सांत्वना पुरस्कारों की संख्या तीन से बढ़ा कर पांच पुरस्कार देने का प्रावधान किया गया।
भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन व कोल केमिकल विभाग को सर्वाधिक प्रतिभागिता हेतु पुरस्कृत किया गया। मुख्य महाप्रबंधक कोल ओवन एवं कोल केमिकल तरुण कनरार ने सर्वाधिक प्रतिभागिता का पुरस्कार ग्रहण किया। इस वर्ष कम्प्यूटर, इलेक्ट्रिकल, फिटर, हाइड्रोलिक्स, पीएलसी, मटेरियल हैंडलिंग तथा वेल्डिंग व्यवसायों में चतुर्थ व पंचम् पुरस्कार विजेताओ को भी ट्रॉफी, प्रमाण पत्र व 2000 रूपये एवम् इन्हीं व्यवसायों में पांच-पांच विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।