देश दुनिया
टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले विवेक सागर बनेंगे DSP, शिवराज कैबिनेट में लिया गया फैसलाBJP’s mission 2023! Organized 3-day contemplation camp in Bastar Vivek Sagar, who won medal in Tokyo Olympics, will become DSP, decision taken in Shivraj cabinet

भोपाल: मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान सीएम शिवराज और मंत्रियों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसके बाद कई बड़े फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट में लिए गए फैसलों में सबसे अहम ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विवेक सागर को DSP बनाने का है।
इन अहम फैसलों पर लगी मुहर
1. ओलंपिक कांस्य पदक विजेता विवेक सागर को DSP बनाने का निर्णय पारित
2. PM आदर्श ग्राम योजना से SC के लोगों को 966 गांव में लाभांवित करने के लिए 166 करोड़ रुपए प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी
3. कैबिनेट की बैठक में बिजली संकट को लेकर हुई चर्चा
4. जल विकास निगम की योजनाओं को कैबिनेट ने दी मंजूरी