छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

थानों के सफाईकर्मियों को भी मिले स्थाई नियुक्ति इस मंहगाई के दौर में मात्र एक हजार रूपये की पगार पर रहे हैं कार्य

 

भिलाई। छत्तीसगढ पुलिस के थानों में कार्यरत डेलीवेजेज सफाई कर्मचारी जिन्हें हर माह मात्र एक हजार रूपये ही दिया जा रहा है। आखिरकार उनकों राजनीतिक  दल व सरकारें उन्हें स्थायी नियुक्ति क्यों नही देती है। कई पीडि़त सफाईकर्मियों ने अपना आवेदन पुलिस के आला अधिकारियों को दिया हैं जिसमें थानेदारों का उनके काम का परफार्मेंस पत्र भी संलग्र है लेकिन छग राज्य बनने के 22 साल बाद भी उक्त सफाईकर्मी मात्र 1000 रूपये पगार पर थानों के टायलेट से लेकर टीआई के कक्ष की सफाई का जिम्मा संभाल रहे हेैं

 

, इस मंहगाई के दौर में सफाई कर्मचारियों को अपना घर चलाना भी अब दुभर हो रहा है। सरकार को चाहिए कि इन सफाई कर्मचारियों पर मेहरबानी करें या फिर इनके वेतन में बढोत्तरी करें। चूंकि दुर्ग जिला व्हीव्हीआईपी जिला है प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री भी है,उन्हें आगामी चुनाव को देखते हुए इन गरीब सफाईकर्मचारियों के पीड़ा को भी समझते हुए इनके समस्या का निवारण करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button